(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyclone Biparjoy Effect: तूफान की तबाही के बाद 18 जून तक 99 ट्रेनें रद्द, पश्चिमी रेलवे ने जारी किया नया अपडेट
बिपरजॉय तूफान ने गुरुवार देर रात को गुजरात के कच्छ जिले में हिट किया और अब वह तेजी से राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है, लिहाजा एतिहातन पश्चिमी रेलवे ने इस इलाके में ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
Cyclone Biparjoy Effect: इस महीने की शुरुआत में अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान गुरुवार (15 जून) को गुजरात के तटीय क्षेत्र में हिट कर गया. बिपरजॉय की वजह से पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 99 ट्रेनों को 18 जून तक के लिए रद्द कर दिया है.
पश्चिम रेलवे ने बिपरजॉय के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की गुरुवार को घोषणा की थी. पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर कुल 99 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी.
बिपरजॉय तूफान ने मचाई तबाही
विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण अब तक 99 ट्रेन रद्द की गई हैं, 39 ट्रेन को उनके डेस्टीनेशन स्टेशन से पहले ही रोक दिया जाएगा. बिपरजॉय से दो की मौत गुजरात के कई हिस्सों में काफी बारिश हुई है. वहीं कच्छ जिले में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवा चली और भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. जिले में बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और समुद्र के पास निचले इलाकों में पानी भर गया.
भावनगर में दो लोगों की मौत
बिपरजॉय तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. भावनगर में मामलातदार (राजस्व अधिकारी) एस. एन. वाला ने कहा कि सुबह से हुई बारिश के बाद सीहोर शहर के पास भंडार गांव से गुजरने वाले एक नाले के ऊपर से पानी बहने लगा. वाला ने कहा, “अचानक पानी आने से बकरियों का झुंड नाले में फंस गया. जानवरों को बचाने के लिए 55 वर्षीय रामजी परमार और उनका बेटा राकेश परमार (22) नाले में घुस गए. हालांकि, वे पानी में बह गए. उनके शवों को कुछ दूर से निकाल लिया गया.” अधिकारी ने कहा कि 22 बकरियां और एक भेड़ की भी मौत हो गई.