Viral Video: चक्रवात बिपरजॉय के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने 4 दिन के बच्चे का किया रेस्क्यू, वीडियो वायरल
Gujarat Lady COP: चक्रवात तूफान बिपरजॉय ने एक तरफ जहां गुजरात में तबाही मचा दी, वहीं इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी जोखिम के समय में अपनी नेकी के लिए खूब चर्चा में है.
Cyclone Biparjoy: भयावह चक्रवात तूफान बिपरजॉय ने गुरुवार (15 जून) को गुजरात में रात के वक्त लैंडफॉल किया. इसने पहले जखाऊ पोर्ट को हिट किया और इसके तेज हवा की गति ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है. बिपरजॉय को लेकर सुरक्षाकर्मी राहत-बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.
इस बीच, बचाव अभियान के दौरान गुजरात की एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महिला पुलिस चार दिन के एक नवजात शिशु को गोद में लिए दिख रही, वहीं पुलिस टीम एक गांव से सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए दिख रहे हैं.
गुजरात के मंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
ये पूरा वीडियो 40 सेकेंड की है, जिसे गुजरात के मंत्री मुलुभाई बेरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. मुलुभाई बेरा ने इस वीडियो का कैप्शन गुजराती भाषा में दिया. उन्होंने लिखा, "भंवड़ का प्रशासन सेवा के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है."
"સેવા થકી સુરક્ષા સુનિશ્ચિત કરવા ભાણવડનું પ્રશાસન તંત્ર સજગ છે."
— Mulubhai Bera (@Mulubhai_Bera) June 15, 2023
પોલીસ તંત્ર દ્વારા બિપરજોય વાવાઝોડાની સ્થિતિને ધ્યાનમાં લેતા બરડા ડુંગરમાં ચાર દિવસ પહેલા પ્રસૂતિ થયેલી માતાને બાળક સાથે સુરક્ષિત સ્થળે સ્થળાંતરિત કરવામાં આવી.#CycloneBiporjoy pic.twitter.com/zF3tSyW9Pc
गुजरात के खंभालिया से विधायक बेरा ने ट्वीट में आगे लिखा कि बरदा डूंगर में चार दिन पूर्व जन्म देने वाली मां को उसके बच्चे के साथ चक्रवात बिपरजॉय की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो द्वारका जिले के भंवड़ गांव का है.
गुजरात के डीआईजी ने भी वीडियों किया शेयर
वहीं इस वीडियो को गुजरात के पुलिस महानिदेशक ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के रीट्वीट करते हुए लिखा कि अगर आप गुजरात पुलिस के साथ हैं, तो आप बिल्कुल सुरक्षित हाथों में हैं. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि यह सही मायने में गुजरात पुलिस की सॉफ्ट पावर है.
बता दें कि गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर 15 जून की शाम को तूफान बिपरजॉय ने जोरदार दस्तक दी. इस दौरान हवा की रफ्तार और लैंडफॉल से कई जगह बिजली के खंबे टूट गए. जिससे करीब 45 गांवों में बिजली गुल हो गई. वहीं इसमें 22 लोग घायल भी हुए. कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. तूफान की इस तबाही के बाद अब राहत-बचाव का काम जारी है.
ये भी पढ़ें- Abundance in Millets Song: पीएम मोदी ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता फालू के साथ लिखा गीत, इस थीम पर है आधारित