Cyclone Biparjoy Landfall: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय ने अपन रफ्तार बढ़ा दी है और कुछ ही घंटों में गुजरात के तट से टकराने वाला है. तूफान की दस्तक से पहले ही तटीय इलाकों से तबाही की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. तूफान का असर कच्छ, सौराष्ट्र क्षेत्र और मांडवी समेत 8 जिलों में सबसे ज्यादा होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यहां पर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान एबीपी न्यूज की टीम उस जगह पहुंची है, जहां तूफान सबसे पहले टकराने वाला है.


आईएमडी के मुताबिक, तूफान मांडवी के पास स्थित जखाऊ पोर्ट पर महातूफान सबसे पहले लैंडफॉल करेगा. एबीपी न्यूज के कैमरे में इस इलाके की बेहद ही डरावनी तस्वीर कैद हुई है. मांडवी में तेज 50 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं. तूफानी हवाएं इतनी तेज हैं कि अगर आप कमरे में बैठें हो तो भी इन्हें सुनकर डर जाएंगे.


सड़कें खाली, दुकानें बंद


तूफान क चेतावनी के चलते मूवमेंट बहुत कम है. सड़कें पूरी तरह से खाली हैं और दुकानें भी बंद हैं. अधिकांश लोग घरों में ही हैं. बाहर से जो सैलानी आ रहे थे, उन्हें रोका गया है. जो सैलानी यहीं पर रह गए हैं, उन्हें होटलों में अपने कमरों में रहने को कहा गया है. सिर्फ इक्का दुक्का लोग ही दिखाई दे रहे हैं.



यह भी पढ़ें


Cyclone Biparjoy: कच्छ में होगा सबसे ज्यादा असर, कलेक्टर ने बताया- कब लैंडफॉल करेगा तूफान, रोड क्लीयर करने को लगीं 50 टीम