Cyclone Biparjoy Landfall: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय अरब सागर से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. अगले कुछ ही घंटों में इसके लैंडफॉल करने का अनुमान है. तूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ और सौराष्ट्र में होने वाला है. कच्छ के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया है कि महातूफान 4-5 बजे के बीच लैंडफॉल कर सकता है. 46 हजार लोगों को निकलकर शेल्टर होम भेजा गया है.
कलेक्टर ने एएनआई को बताया कि 46 हजार लोगों के साथ ही 20 हजार से ज्यादा मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. सभी शेल्टर होम में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है. रोड क्लीयरेंस के लिए 50 टीमें तैयार रखी गई हैं.
कितनी दूर है तूफान ?
बिपरजॉय तूफान इस वक्त जखाऊ बंदरगाह से 165 किमी, द्वारका से 195 किमी, नलिया से 195 किमी, पोरबंदर से 275 किमी, कराची (पाकिस्तान) से 255 किमी दूर है. मांडवी, द्वारका समेत तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. तेज बारिश भी हो रही है.
तूफान के सौराष्ट्र ,कच्छ और जखाऊ पोर्ट के आसपास हिट करने का अनुमान है. तट से टकराने पर हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटे से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. समुद्र में 2.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने ली बैठक
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात 'बिपरजॉय' को लेकर गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक की. भुज जिले में तटीय इलाके से सभी गांवों को खाली कराया है और करीब 50,000 लोगों को सुरक्षित निकालकर शेल्टर होम पहुंचाया गया है. राज्य में अब तक कुल 94 हजार से ज्यादा लोगों को शिफ्ट किया गया है.
जामनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक एयरपोर्ट ने 14,15 और 16 जून के लिए नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक दोपहर सभी कॉमर्शियल फ़्लाइट्स का मूवमेंट बाधित है.
यह भी पढ़ें