Cyclone Biparjoy: टेंशन में डाल रहा 'बिपरजॉय'! हो रही है तेज बारिश, हाई टाइड और तेज हवाओं का अलर्ट, जानिए क्या है ताजा अपडेट
Cyclone Biparjoy Update: गुजरात और मुंबई में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं इसका असर किन-किन जगहों में देखने को मिल रहा है.
![Cyclone Biparjoy: टेंशन में डाल रहा 'बिपरजॉय'! हो रही है तेज बारिश, हाई टाइड और तेज हवाओं का अलर्ट, जानिए क्या है ताजा अपडेट cyclone biparjoy latest update Alert of heavy rain high tide and strong winds Cyclone Biparjoy: टेंशन में डाल रहा 'बिपरजॉय'! हो रही है तेज बारिश, हाई टाइड और तेज हवाओं का अलर्ट, जानिए क्या है ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/c6ae54c844957699fb796f809a7815fb1686737440992539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cyclone Biparjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार अरब सागर से भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार (14 जून) को कहा कि चक्रवात बिप्रजॉय के गुजरात तट पर पहुंचने के साथ सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) ने कहा कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
चक्रवात बिपरजॉय के सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने और जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों को पार करने की बहुत संभावना है. 15 जून की शाम तक 125-135 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी. इसके कारण, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी, जूनागढ़ और शेष जिलों में कुछ स्थानों पर सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात क्षेत्र में भी गुरुवार (15 जून) को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
14 से 15 जून तक कैसी रहेगी स्थिति
आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार (16 जून) को उत्तरी गुजरात के जिलों और आसपास के दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने कहा कि बुधवार (14 जून) दोपहर से कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों के साथ-साथ गुरुवार (15 जून) को 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बढ़ेंगी.
समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना
आईएमडी ने कहा कि समुद्र की स्थिति बुधवार की शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ तटों के साथ बहुत खराब रहने की संभावना है और गुरुवार (15 जून) की शाम तक सामान्य होने से पहले तक उच्च से असाधारण हो सकती है. भूस्खलन के समय प्रभावित जिलों के निचले इलाकों में पानी भर जाता है. मौसम विभाग ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर 3-6 मीटर तक हाई टाइड यानी समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)