Cyclone Biparjoy Highlights: चक्रवात बिपरजॉय के चलते 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया गया शिफ्ट, कच्छ में भूकंप के झटके

Cyclone Biparjoy Highlights: गुजरात के कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. यहां समुद्र में लहरें ऊंची उठ रही हैं. साथ ही द्वारका में भी तेज बारिश हो रही है.

ABP Live Last Updated: 14 Jun 2023 10:34 PM
Cyclone Biparjoy Live: बिपरजॉय को लेकर प्रशासन ने उदयपुर के लोगों से की अपील

राजस्थान के उदयपुर के ADM ओपी बुनकर ने कहा कि आज मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टर, एसपी के साथ चक्रवात बिपरजॉय को लेकर एक समीक्षा बैठक की है. मैं उदयपुर वासियों से 16 और 17 जून को विशेष सर्तकता बरतने की अपील करता हूं. 

Cyclone Biparjoy Live: मुंबई के समुद्र तटों पर लाइफगार्ड नियुक्त

मुंबई के समुद्र तटों पर डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए बीएमसी ने मुंबई के सभी 6 सार्वजनिक समुद्र तटों पर 120 लाइफगार्ड नियुक्त करने का फैसला किया है. ये 120 गार्ड 2 शिफ्टों में काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षित न होने पर नागरिक और पर्यटक समुद्र के पास न जाएं. बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया फैसला.

Cyclone Biparjoy Live: गुजरात के गृह मंत्री ने दी तैयारियों की जानकारी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि पिछले 5 दिनों से राज्य व जिला प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों पर रह रहे लोगों को शरण स्थलों में शिफ्ट किया है. उनके खाने, पीने, दवा आदि की व्यवस्था की गई है. NDRF, SDRF, आर्मी की टीमें तैनात की गई है.

Cyclone Biparjoy Live: कल द्वारकाधीश मंदिर रहेगा बंद

एसडीएम द्वारका पार्थ तलसानिया ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर द्वारकाधीश मंदिर को कल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय सिर्फ कल के लिए लिया गया है, अगर हालात ठीक रहे तो 16 जून से मंदिर को खोल दिया जाएगा.


 

Cyclone Biparjoy Live: कच्छ से हजारों लोगों को किया शिफ्ट

गुजरात सरकार में मंत्री प्रफुल पंशेरिया ने कहा कि कच्छ जिला पूरा प्रभावित क्षेत्र है. हमने शरण स्थलों पर दवा, खाना, पानी, दूध और बच्चों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था की है. कच्चे मकान, झुग्गी, झोपड़ी में रहने वाले करीब 4 हजार लोगों को शरण स्थलों में यहां शिफ्ट किया गया है.

Cyclone Biparjoy Live: चक्रवात पर बोले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि चक्रवात में ट्रांसमिशन लाइन में खराबी की संभावना रहती है, उसे लेकर हमने सारी तैयारी कर ली है. गुजरात में इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन लाइन को चेक कर लिया है. हम राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं. 

Cyclone Biparjoy Live: गुजरात के तटीय क्षेत्रों से 50,000 लोगों को किया शिफ्ट

कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास चक्रवात 'बिपरजॉय' के संभावित भूस्खलन से पहले अधिकारियों ने अब तक गुजरात के तटीय क्षेत्रों से 50,000 लोगों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया है. गुजरात तट की ओर बढ़ते चक्रवात के साथ, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई.

Cyclone Biparjoy Live: कच्छ में भूकंप के झटके

गुजरात के भुज और कच्छ क्षेत्र में भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 3.3 रही. गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के कारण तटीय इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है. कच्छ में बारिश भी हो रही है.

Cyclone Biparjoy Live: मुंबई से कितना दूर है बिपरजॉय

मुंबई IMD प्रमुख सुनील कांबले ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय फिलहाल मुंबई से दूर है. चक्रवात पोरबंदर 300 किमी दूर है. 15 जून दोपहर को मांडवी और करांची के बीच बिपरजॉय के लैंडफॉल होने की संभावना है. अगले 24 घंटे कच्छ, सौराष्ट्र में भारी बारिश होगी.

Cyclone Biparjoy Live: सर्बानंद सोनोवाल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर की बैठक

केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चक्रवात बिपरजॉय से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग के साथ-साथ गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. चक्रवात के कल गुजरात तट को पार करने की संभावना है.

Cyclone Biparjoy Live: दक्षिण हरियाणा में भी दिखेगा बिपरजॉय का असर

चंडीगढ़ IMD के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने के बाद चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव दक्षिण राजस्थान में 16 जून को दिखेगा. इसके प्रभाव से 17, 18 और 19 जून को दक्षिण हरियाणा में बारिश होगी, लेकिन तब तक चक्रवात की रफ्तार बहुत कम हो जाएगी.

Cyclone Biparjoy Live: चक्रवात बिपरजॉय 16 जून को पहुंचेगा राजस्थान

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 16 जून को दोपहर तक चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर प्रवेश करेगा. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अगले 6-12 घंटे में यह चक्रवात कमजोर होगा. 16 तारीख को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 17 जून को भी भारी बारिश की संभावना रहेगी. 18 जून को बारिश कम होने की संभावना है.

Cyclone Biparjoy Live: अमित शाह का तेलंगाना दौरा रद्द

गृह मंत्री अमित शाह का तेलंगाना दौरा बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण रद्द कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार अमित शाह बिपरजॉय चक्रवात को लेकर व्यस्त हैं. जमीनी स्थिति जानने के लिए वे गुजरात जाएंगे. 

Cyclone Biparjoy Live: बीएसएफ ने लोगों को अपनी आउटपोस्ट में किया शिफ्ट

गुजरात: चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर BSF ने कच्छ के सीमावर्ती गांवों के लोगों को आश्रय दिया. BSF इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि हमने पूरी तैयारी की है, आस-पास के लोगों को यहां शिफ्ट किया है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था की है. हम बॉर्डर के साथ तूफान से भी लोगों की रक्षा करेंगे.

Cyclone Biparjoy Live: रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात 'बिपरजॉय' के लैंडफॉल के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की. चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

Cyclone Biparjoy Live: 69 ट्रेनों को रद्द किया, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट

CPRO पश्चिम रेलवे ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है. 





Cyclone Biparjoy Live: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के कच्छ में अस्पतालों का निरीक्षण किया और उपलब्ध ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केयर बेड की जानकारी मांगी. उन्होंने चक्रवात के बाद आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की.

6 घंटे में धीमा पड़ा तूफान, 280 किमी दूर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया है कि पिछले छह घंटे में बिपरजॉय की रफ्तार धीमी पड़ी है. तूफान इस समय उत्तर पूर्व अरब सागर में जखाऊ पोर्ट से 280 किलोमीटर दूर है.

सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट जारी

बिपरजॉय को लेकर आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान अभी गुजरात के जखाऊ पोर्ट से 280 किमी दूर है.

द्वारका में लैंडफॉल नहीं करेगा बिपरजॉय

द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने एएनआई से बताया है कि चक्रवात पश्चिम की ओर बढ़ गया है और इसके द्वारका में लैंडफॉल करने की संभावना नहीं है. अभी तक करीब 4,500 लोगों को तटीय क्षेत्रों से विभिन्न शेल्टर होम में भेजा गया है. द्वारका और ओखा में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात है. इसके अलावा एसडीआरएफ और सेना की टीम भी है.

तूफान से निपटने के लिए रेलवे भी तैयार

किसी भी हालात से निपटने के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार है. निगरानी के लिए RPF के 2500 जवान तैनात किए गए हैं. बिपरजॉय के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने वॉर रूम तैयार किए हैं.

मुंबई के मरीन ड्राइव पर उठ रहीं तूफानी लहरें

तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में भी इसका असर दिख रहा है. मुंबई के मरीन ड्राइव पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.





द्वारका में आकाशवाणी का टॉवर गिराया गया

गुजरात के द्वारका में आकाशवाणी के एक रिले टॉवर को तोड़ कर गिरा दिया गया. टॉवर को असुरक्षित घोषित किया गया था. तूफान गुजरने के बाद इसकी जगह नया टॉवर बनाया जाएगा.





Biparjoy Update: मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी, तट से दूर रहने को कहा गया

मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को एहतियातन समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है.

गुजरात में चल रहीं तेज हवाएं

गुजरात में बिपरजॉय कल गुरुवार को टकराएगा लेकिन इसका अभी से दिखने लगा है. तूफान के चलते समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. गुजरात के कई जिलों में तूफानी हवाएं चल रहीं हैं.

Biparjoy In Pakistan: सिंध के निचले इलाके से लोगों को निकालने का काम जारी

पाकिस्तान में सिंध के निचले इलाके से लोगो को निकालने का काम जारी है. पाकिस्तानी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ने कहा तूफान सिंध के दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्वी हिस्सों को प्रभावित कर सकता है.

पाकिस्तान में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा

पाकिस्तानी मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान गुरुवार को केटी बंदार के आबादी वाले हिस्से को हिट कर सकता है. सेना ने इलाके में रह रहे 80 हजार लोगों को बाहर निकालने का प्लान तैयार किया.

बिपरजॉय को लेकर पाकिस्तान में अलर्ट

 बिपरजॉय को लेकर पाकिस्तान में भी अलर्ट है. सिंध के सबसे पुराने बंदरगाह केटी बंदार के पास तूफान लैंडफॉल कर सकता है.  लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है.

Cyclone Biparjoy: कराची की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय

चक्रवातीय तूफान पाकिस्तान के तट की ओर बढ़ रहा है. इस समय तूफान कराची के तट से 380 किमी और थट्टा से 390 किमी की दूरी पर है. पाकिस्तान की एजेंसियों को अलर्ट पर कर दिया गया है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई ने ये जानकारी दी है.

Cyclone Biparjoy: गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट

देश के नौ राज्यों में चक्रवाती तूफान का असर है. गुजरात के आठ जिलों में रेड अलर्ट है. राहत और बचाव के लिए NDRF, SDRF, कोस्ट गार्ड के अलावा सेना को तैनात किया गया है. 

Biparjoy Update: गुजरात-महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश

महातूफान बिपरजॉय से पहले गुजरात-महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है. मुंबई-भुज-राजकोट में 7 लोगों की मौत की खबर है. गुजरात के 7 जिलों से 30 हजार लोगों को निकाला गया. 

Cyclone Update: द्वारका में 400 शेल्टर होम बनाए गए

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने बताया कि द्वारका जिले में 400 से अधिक शेल्टर होम चिह्नित किए गए हैं और लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया जा रहा है.

Cyclone Update: पश्चिम रेलवे ने की दर्जनों ट्रेनें कैंसल

तूफान का असर रेलवे के परिचालन पर भी पड़ा है. पश्चिम रेलवे ने तूफान की चेतावनी के चलते करीब 95 ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेटेड किया है. 

Cyclone Alert: आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बिपरजॉय तूफान 15 जून को गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के पोर्ट सिटी कराची के बीच पहुंचेगा. गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ से इसके गुजरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Biparjoy Live: गुजरात, महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में असर

चक्रवातीय तूफान के गुजरात में लैंडफाल करने का अनुमान है, इसलिए यहां सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई गई है. महाराष्ट्र में भी तूफान का खतरा है. इसके अलावा लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, मअसम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिमी राजस्थान में भी तूफान का असर होने का अनुमान है.

बैकग्राउंड

Cyclone Biparjoy Latest Update Live: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार यानी 15 जून तक इसके गुजरात के तट पर कदम रखने का अनुमान लगाया है. पश्चिमी तट पर मुंबई से लेकर कच्छ तक समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं चल रही हैं गुजरात में तूफान को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


गुजरात और महाराष्ट्र के साथ ही 9 राज्यों पर इसका असर होने का अनुमान लगाया गया है. तूफान के 15 जून की शाम तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरने का अनुमान है. कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी के चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है.


मुंबई शहर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश होना शुरू हो गई है. 'बिपरजॉय' के प्रभाव से गुजरात के अरावली जिले के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई है. 


मौसम विज्ञान विभाग ने 125-135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है, जो 150 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. अब तक 30,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया गया है. वहीं, चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं. 


तूफान को लेकर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. 13 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. कहा कि "हमारा उद्देश्य 'जीरो कैजुअल्टी' सुनिश्चित करना और चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' से होने वाले संभावित नुकसान को कम से कम करना है."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.