Cyclone Biparjoy Highlights: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का दिखने लगा असर, रेलवे ने 67 ट्रेनें की रद्द
Cyclone Biparjoy Highlights: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक होता जा रहा है. गुजरात में दक्षिण और उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है. यहां लीजिए इस तूफान से जुड़ी हर अपडेट.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के माध्यम से गुजरात में तूफान बिपरजॉय की स्थिति और तैयारियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने आपदा की इस स्थिति में गुजरात को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
अधिकारियों ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में अपनी मरीन विंग की संपत्ति और कर्मियों की सुरक्षा का आदेश दिया है. नावों और लगभग एक दर्जन तैरती सीमा चौकियों (छोटे जहाजों) को सुरक्षित लंगर में ले जाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण 13 जून से 15 जून तक तट के पास लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.
साइक्लोन बिपरजॉय के कारण 67 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. रेलवे यात्रियों को नियमानुसार उनके टिकट के पैसे वापस करेगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात 'बिपरजॉय' के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गांधीनगर में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा किया.
मुंबई में समुद्र में लापता हुए 4 लोगों को बचाने के ऑपरेशन पर भारतीय नौसेना के पीआरओ ने कहा कि खोज और बचाव अभियान के लिए नौसेना द्वारा शीघ्र ही एक सीकिंग हेलीकॉप्टर लॉन्च किया जा रहा है. डाइविंग टीमें स्टैंडबाय पर हैं लेकिन समुद्र की स्थिति के कारण अभी तैनात नहीं की जा रही हैं.
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि हम बिपरजॉय की लगातार निगरानी कर रहे हैं. हमारे मुख्यालय में हमने आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया है. हमने ADRM को भुज, गांधीदाम, पोरबंदर और ओखा में तैनात किया है. आज पोरबंदर में हवा की गति बढ़ने के चलते कुछ ट्रेन कैंसिल की गई हैं. कल से जो गाड़ियां तटीय इलाकों में जा रही हैं उन्हें कैंसिल कर दिया जाएगा. हमने यहां से तीन RPF बटालियन और मेडिकल टीम भेजी है. विरावल, पोरबंदर, ओखा, द्वारका, गांधीधाम और भुज में आने वाले 2-3 दिनों तक ट्रेन का संचालन बंद रहेगा.
महाराष्ट्र: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि जुहू बीच पर 5 लोग समुद्र में डूब गए थे. 5 लोगों में से 1 को बचा लिया गया और 4 लोग अभी भी लापता हैं.
ऊंची समुद्री लहरें द्वारका से टकरा रही हैं क्योंकि चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' के 15 जून को गुजरात तट को पार करने की उम्मीद है.
मुंबई के जुहू बीच पर छह लोग नहाने गये थे. ऊंची लहरों के चलते सभी बह गए. दो लोगों को मौजूद लोगों ने बचाया, लेकिन चार लोग लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बिपरजॉय के कारण लहरें उठ रही हैं.
पश्चिम रेलवे ने कहा कि गुजरात के बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों में आज 56 ट्रेनें रद्द की गई हैं और कल से 15 जून तक बिपरजॉय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. हमारी टीमें संवेदनशील क्षेत्रों से सुरक्षित निकासी सुनिश्चित कर रही हैं और आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित कर रही हैं. सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने आज अरब सागर में चक्रवात 'बिपरजॉय' के मद्देनजर गुजरात सरकार और केंद्रीय मंत्रालयों और विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की.
एनडीआरएफ ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण एहतियात के तौर पर हमने मुंबई में पहले से उपलब्ध तीन टीमों के अलावा दो टीमों को तैनात किया है. इसके अलावा, हमने चार अन्य टीमों को गुजरात भेजा है क्योंकि चक्रवात बिपरजॉय का वहां अधिक प्रभाव होने की उम्मीद है. साथ ही पुणे में भी हमारी टीमें तैयार हैं.
पीएम मोदी ने चक्रवात बिपरजॉय पर ली समीक्षा बैठक में कहा कि नुकसान होने की स्थिति में तत्काल मदद के लिए तैयारियों के साथ आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करें. पीएम की बैठक में मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि तूफान 15 जून को दोपहर में सौराष्ट्र और कच्छ में मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास टकराएगा. 125-130 किलोमीटर के बीच तेज हवाएं चलेंगी जो बढ़कर 145 किलोमीटर तक हो सकती हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब 1 घंटे तक तूफान पर समीक्षा बैठक की है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ और गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय धीरे-धीरे 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की दिशा में आगे बढ़ रहा है और 14 जून के बाद इसकी दिशा बदलेगी. 15 जून की दोपहर तक 125-135 किमी/घंटा की रफ्तार से एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तट से टकराएगा. 14-15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ में तेज बारिश होगी.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की है. उन्होंने कहा कि जैसा कि भविष्यवाणी की गई है कि 13-15 के बीच द्वारका में तेज हवा और बारिश होगी. मैं सभी तीर्थयात्रियों से 16 तक द्वारका की अपनी योजनाओं को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध करता हूं. देवभूमि द्वारका जिला प्रशासन पिछले कुछ दिनों से तटीय क्षेत्र में स्थित गांवों (समुद्र से 5 किमी के दायरे में 38 गांव और 10 किमी के दायरे में 44 गांव) से लगभग 4100 परिवारों को अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित कर रहा है.
अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते महाराष्ट्र के कोंकण समुद्री किनारे के इलाके में भी समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों से समुद्र किनारों से अगले 3 दिनों तक दूर रहने को कहा है लेकिन लोग फिर भी अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कच्छ जिले के तटीय इलाकों में धारा 144 लागू की गई है और स्थानीय प्रशासन सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में समुद्र के करीब रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है. आईएमडी ने प्रभावित क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी है और मछुआरों को 15 जून तक मध्य अरब सागर और सोमवार को उत्तर अरब सागर में नहीं जाने का निर्देश दिया है.
गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है और इन जिलों में समुद्र से लोगों को निकाला जा रहा है. देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
पीएम को बैठक में दी गयी प्रस्तुति के अनुसार कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में 15 जून सुबह से शाम तक 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ तूफान आ सकता है और हवा की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
पीएम मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा की. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बिपरजॉय के बहुत प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्र में दस्तक देने की संभावना है.
बैकग्राउंड
Cyclone Biparjoy Live Updates: चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होता जा रहा है. मुंबई से लेकर केरल तक तट पर तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र के बीच से ऊंची लहरें उठकर किनारे से टकरा रही हैं. वहीं सोमवार (12 जून) को सौराष्ट्र-कच्छ तटीय इलाकों में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर गुजरात के दक्षिण और उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही प्राधिकारी समुद्र तटीय जिलों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं.
तटीय देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि इस चक्रवाती तूफान के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और सौराष्ट्र, कच्छ और मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों को 15 जून को दोपहर तक पार करने की संभावना है. तब तक ये बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बन जाएगा और इस दौरान 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा की. यह चक्रवात बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में दस्तक दे सकता है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए. बैठक में दी गई प्रस्तुति के अनुसार कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में 15 जून सुबह से शाम तक 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ तूफान आ सकता है और हवा की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -