Cyclone Biporjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है. इतना ही नहीं, राज्य में गुरुवार (15 जून) दोपहर तक इसका लैंडफॉल होने का अनुमान है. सबसे पहले तूफान जखाऊ पोर्ट से टकराएगा, फिर कच्छ की ओर बढ़ेगा. तूफान की दस्तक से पहले इससे बचाव के पूरे उपाय किए जा रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को गांधीनगर के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचकर समीक्षा बैठक की और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. गुजरात में अब तक बिपरजॉय को लेकर ये 5 बड़े कदम उठाए गए हैं.
- पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, राज्य प्रशासन ने तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया है और बचाव और राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन इकाइयों को तैनात किया है. गुजरात सरकार के आधिकारिक बयानमें कहा गया है कि कच्छ में लगभग 34,300 लोगों को, जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर जिले में 3,469 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
- गुजरात सरकार के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर तटीय जिलों पर एनडीआरएफ की 15 टीमें, एसडीआरएफ की 12, स्टेट रोड और बिल्डिंग डिपार्टमेंट की 115 टीमें तो वहीं स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की 397 टीमें तैनात की गई हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ की कुल 33 टीमें लैंडफॉल को लेकर राहत और बचाव कार्यों के लिए लगी हुई हैं.
- इसके अलावा भुज वायु सेना स्टेशन की 'गरुड़' टीम इमरजेंसी सेवाओं के लिए पूरी तरह से तैयार है. चक्रवात के दौरान और बाद में बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए सेना के जवानों की पूरी तैयारी है.
- वेस्टर्न रेलवे के अनुसार, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते 76 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड्स को लेकर भी तैयारियों का जायजा लिया है.
- साइक्लोन बिपरजॉय से निपटने के लिए राजकोट एयरपोर्ट पर तैयारी पूरी कर ली गई है. राजकोट एयरपोर्ट डाइरेक्टर के मुताबिक एयरपोर्ट ने तीन दिन यानी 14,15 और 16 जून के लिए नोटिम इश्यू किया है जिसके मुताबिक दोपहर 1:30 से शाम 4 बजे तक सभी फ़्लाइट्स की मूवमेंट बाधित है.
यह भी पढ़ें:-