'आपदाओं ने अपना रूप बदला', बिपरजॉय चक्रवात की तैयारियों पर अमित शाह बोले- हमें अपने आपको करना होगा तैयार
Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तुफान बिपरजॉय के गुरुवार 15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने का अनुमान है, मौसम विभाग के मुताबिक इस तुफान से तटीय इलाकों के नुकसान पहुंचने की आशंका है.
Amit shah On Cyclone Biparjoy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात और महाराष्ट्र में चक्रवाती तुफान बिपरजॉय को लेकर के मंगलवार (13 जून) को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने गुजरात में आने वाले चक्रवाती तुफानी की तैयारियों की समीक्षा भी की.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, बीते 9 सालों में केंद्र सरकार और राज्यों ने आपदा प्रबंधन क्षेत्र में बहुत कामयाबी हासिल की है, और इससे कोई भी इंकार नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा, लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं रह सकते है क्योंकि आपदाओं ने अपना रूप बदल लिया है और उनकी तीव्रता बढ़ गई है. उन्होंने कहा अब हमें इन परेशानियों से जूझने के लिए व्यापर योजना बनानी होगी. उन्होंने कहा, नए क्षेत्रों में भी आपदा का आ रही है, हमको खुद को इसके लिए भी तैयार करना पडेगा.
पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार और राज्यों ने इस क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया है। इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। लेकिन हम संतुष्ट नहीं रह सकते क्योंकि आपदाओं ने अपना रूप बदल लिया है और उनकी आवृत्ति और तीव्रता बढ़ गई है। हमें और व्यापक योजना बनानी होगी। कई प्रकार के नए क्षेत्रों… pic.twitter.com/xmSTEsuKIO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने कच्छ, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरी जिलों में 14 और 15 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि 14 जून को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और प्रभावित जिलों में 15 जून को छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र-गुजरात दोनों सरकारों और राहत एजेंसियों को अपने-अपने इलाके में कड़ी निगरानी रखने और उचित एहतियाती कदम उठाए जाने के संकेत दिए हैं.