Cyclone Biparjoy Review Meeting Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार (13 जून) की दोपहर को दिल्ली में चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों से जुड़ी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और इस चक्रवात से संभावित रूप से प्रभावित होने वाले 8 जिलों के सांसद भी वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेंगे. 


अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचेगा. चक्रवात की तीव्रता के मद्देनजर गुजरात सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात कर दिया है. हालांकि अभी चक्रवात गुजरात-मुंबई के किन इलाकों में कितनी स्पीड से टकराएगा इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है बल्कि महज अनुमान जताया जा रहा है, इसकी स्थिति कुछ घंटों बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. 


गुजरात के तट से कब टकराएगा चक्रवात बिपरजॉय?
भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 13 से 15 जून के बीच भारी बारिश होने की संभावना है और इस दौरान यहां पर एयर स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिलों के चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है.


आपदा राहत अधिकार आलोक पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कोस्टस डिस्ट्रिक्ट के जिला अधिकारियों, सेना, नौसेना और भारतीय तटरक्षक के प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की है. पांडे ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तटीय जिलों में चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए पहले से तैयारी करें और आपस में कोऑर्डिनेट करें.


पांडे ने आगे बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सभी विभागों को चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समन्वय में अधिकतम संभव राहत व बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है.


लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP का बड़ा धमाका! चुनावी रण में राज्यसभा सांसद भी ठोकेंगे ताल