Cyclone Biporjoy: देश के तटीय इलाकों में मोचा के बाद आया चक्रवात बिपरजॉय तेजी से चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय अगले 36 घंटों में और तेज होने वाला है और अगले 2 दिनों में इस तूफान के उत्तर-उत्तरपश्चिमी तट के और करीब आने की आशंका है. आईएमडी ने कहा कि यह गंभीर चक्रवाती तूफान 8 जून की रात साढ़े 11 बजे गोवा के पश्चिमी-दक्षिणपश्चिमी तट के करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित था. 


मौसम विभाग के अनुसार, अगले 36 घंटों में ये चक्रवाती तूफान और गंभीर रूप धारण करने वाला है. बिपरजॉय के अगले दो दिनों में उत्तर की ओर बढ़ने की आशंका है. इससे पहले ये चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर स्थित था. इतना ही नहीं ये चक्रवाती तूफान केरल के मानसून पर भी असर डाल रहा है, जिससे मानसून की रफ्तार लगातार धीमी पड़ी हुई है. भारत समेत पाकिस्तान, ईरान, ओमान और अरब सागर से सटे देशों पर भी इसके असर की आशंका जताई गई है.






अगले 36 घंटों में बिपरजॉय के बढ़ते खतरे के चलते मछुआरों को गहरे समुद्र क्षेत्रों से तट पर लौटने के लिए कहा गया है और बंदरगाहों को चेतावनी संकेत जारी करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि अरब सागर में आए साल के इस पहले चक्रवात से राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश आने की उम्मीद है. आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, गंभीर चक्रवात तूफान वर्तमान में पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है और उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.


यह भी पढ़ें:-


Aurangzeb Incarnation: 'औरंगजेब का पुनर्जन्म हैं शरद पवार', बीजेपी नेता नीलेश राणे बोले- चुनाव आते ही करने लगते हैं मुस्लिमों की चिंता