कोलकाता: साइक्लोन बुलबुल ने बांग्लादेश की ओर बढ़ने से पहले पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इससे हुए अनुमानित नुकसान की बात करें तो इसके 15 हजार करोड़ रुपये से लेकर 19 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है. इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी. चक्रवात ने शनिवार की आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों को अपनी चपेट में लिया. इसमें 14 लोगों की जान भी गई है.
एक आईएएस अधिकारी ने बताया, ‘‘चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के बाद विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट से एक अंतरिम अनुमान तैयार किया गया है. अंतिम अनुमान उन विभागों द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही लगाया जाएगा.’’ उन्होंने बताया, ''शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, नुकसान 15,000 करोड़ रुपये से 19,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.''
नुकसान का यह शुरुआती अनुमान
उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में नुकसान की पूरी रिपोर्ट अभी तक सचिवालय नहीं पहुंच पाई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने मंगलवार को रिपोर्ट मांगी है. सिंचाई, वन, कृषि, बिजली, सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग और पंचायत सहित कम से कम 14 विभागों को बुधवार को अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत कर इस तूफान के दौरान राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. गौरतलब है कि साइक्लोन बुलबुल के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही एहतियाती कदम उठाए थे और लोगों को खतरे वाली जगहों से दूर विस्थापित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें-
ब्राजील में आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, पुतिन-जिनपिंग से भी होगी मुलाकात
‘सामना’ में शिवसेना ने लिखा- ‘BJP को 15 दिन, हमें 24 घंटे मिले, ये व्यवस्था का दुरुपयोग और मनमानी’