नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान महा की वजह से 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीच गुजरात में भारी बारिश की आशंका है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग में दक्षिणी गुजरात में अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक नया चक्रवाती तूफान बनता हुआ दिखाई दे रहा है.


बंगाल की खाड़ी में बनने वाले तूफान को बुलबुल नाम दिया गया है. मानसून के बाद यह बंगाल की खाड़ी में उठने वाला पहला तूफान है. मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक 6 दिन में यह चक्रवाती तूफान में तब्दिल हो सकता है. अगर बुलबुल चक्रवाती तूफान में तब्दील होता है तो आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और ओडिशा में हिट कर सकता है. हालांकि इस चक्रवात का असर इन्हीं दो इलाकों में होगा यह अभी साफतौर पर नहीं कहा जा सकता है.


इस साल आ चुके हैं 6 तूफान


बुलबुल से पहले बंगाल की खाड़ी में इस साल दो चक्रवाती तूफान देखने को मिल चुके हैं. पहले दो चक्रवाती तूफानों को पाबुक और फोनी नाम दिया गया था. पाबुक इस साल की शुरुआत में बना था. हालांकि पाबुक तूफान की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन फोनी तूफान का ओडिशा पर बेहद बुरा असर पड़ा था. फोनी तूफान की चपेट में पश्चिम बंगाल का कुछ इलाका भी आया था.


IND Vs BAN: दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले पर मंडरा रहे हैं बारिश के बादल


बुलबुल इस साल भारतीय उप-महाद्वीप में आने वाला 7वां तूफान होगा. पिछले साल भी भारतीय उप-महाद्वीप में 7 तूफान आए थे. अगर बुलबुल तूफान पूरी तरह से विकसित होता है तो आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 9 नवंबर से 12 नवंबर तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है.


वहीं महा की वजह से राजकोट में 7 नवंबर को भारत को बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.


सुषमा स्वराज के पति ने बताई एक बेहद राज की बात, कहा- AIIMS के डॉक्टर इस बात के लिए नहीं थे तैयार