Cyclone Dana Landfall Time: 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से चक्रवात 'दाना' टकरा सकता है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हाई अलर्ट जारी किया है. समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षकों ने अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है. 


इस तूफान की वजह से कोलकाता और बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया हैं. वहीं, भारतीय रेलवे की सेवा भी इससे प्रभावित हुई है. भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 


इन ट्रेनों का किया गया रद्द 



  •  22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी (वाया-मुरी) 25 अक्टूबर

  • 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर

  • 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर

  • 02832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर

  • 02831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर

  • 12875 पूरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया-मुरी) 25 अक्टूबर 

  • ट्रेन नंबर 12801 पुरी - न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 अक्टूबर

  • ट्रेन नंबर 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर

  • ट्रेन नंबर 20891 टाटानगर - ब्रहमपुर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर

  • ट्रेन नंबर 20892 ब्रहमपुर- टाटानगर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20891 टाटानगर - ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर - यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12801 पुरी न्यूदिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा - टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

  • 24अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20835 राउरकेला - पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला - भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला - पुरी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20836 पुरी - राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18118 गुणुपूर - राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22603 खड़गपुर - विलुप्पुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12073 हावड़ा - भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18045 शालीमार हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12277 हावड़ा - पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22851 सांतरागाछी - मंगलूरु सेन्ट्रल विवेक एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12841शालीमार चैनई कोरोमंडल एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12663 हावड़ा - तिरुच्चिराप्पल्लि सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03230 पटना - पुरी विशेष किराया स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18409 शालीमार पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12881 शालिमार - पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08011 भंजपुर - पुरी विशेष किराया स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा - पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18047 शालिमार - वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा - एम. जी. आर. चेन्नई सेन्ट्रल मेल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22644 पटना - एरणाकुलम जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया आसनसोल)

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 06090 सांतरागाछी - एम.जी.आर चेन्नई सेंट्रल विशेष किराया स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03101 कोलकाता - पुरी विशेष किराया विशेष

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08555 भद्रक - दशपल्ला मेमू स्पेशल

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08415 जलेश्वर - पुरी मेमू स्पेशल

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12891 बांगिरिपोषि - पुरी इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18021 खड़गपुर - खोरधा रोड एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22895 हावड़ा - पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18043 बाघा जतिन एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08031 बालेश्वर - भद्रक मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08063 खड़गपुर - भद्रक मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08453 भद्रक - कटक मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08437 भद्रक - कटक फास्ट मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18037 खड़गपुर - जाजपुर केन्दुझर रोड़ एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18303 सम्बलपुर - पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20832 महिमा गोसाईं एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला - गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22865 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18426 दुर्ग - पुरी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 02831 धनबाद - भुवनेश्वर विशेष भाड़ा स्पेशल

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08427 अनुगुल - पुरी फास्ट मेमू स्पेशल

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08413 तालचेर - पुरी मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18415 बड़बिल - पुरी एक्सप्रेस

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08455 केन्दुझरगढ़ - खोरधा रोड एक्सप्रेस मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08405 केन्दुझरगढ़ - पारादीप मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18413 पारादीप - पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08533 कटक - पलासा मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08431 कटक - पुरी मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08421 कटक - गुणुपूर मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08461 कटक - पारादीप मेमू स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08407 कटक - पारादीप पैसेंजर विशेष

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18423 भुवनेश्वर - दशपल्ला सेवा मेमू एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर - सूरत विशेष भाड़ा स्पेशल

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08521 गुणुपूर - विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल


इन ट्रेनों को भी किया गया रद्द 



  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 07471 पलासा - विशाखपट्टणम मेमू स्पेशल

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22873 दीघा - विशाखपट्टणम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22819 भुवनेश्वर - विशाखपट्टणम सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08531 ब्रह्मपुर - विशाखपट्टणम पैसेंजर विशेष

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20837 भुवनेश्वर - जुनागड़ रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नबर 18447 भुवनेश्वर जगदलपुर हीराखण्ड एक्सप्रेस

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18417 पुरी - गुणुपूर एक्स्प्रेस

  • 26 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18420 जयनगर - पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08424 दशपल्ला - पुरी पैसेंजर स्पेशल

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18422 सोनपुर - पुरी एक्सप्रेस

  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12895 शालिमार - पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 29 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20824 अजमेर - पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 26 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08476 हज़रत निज़ामुद्दीन - पुरी विशेष भाड़ा पूजा स्पेशल


बीजू पटनायक एयरपोर्ट बंद 


वहीं, भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार शाम से फ्लाइट सेवाओं का परिचालन 16 घंटों के लिए बंद रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं.  


भारतीय तटरक्षक हाईअलर्ट पर


रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और चक्रवात के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं. बयान में कहा गया है कि तटरक्षक अपनी खास आपदा राहत टीम के साथ हाई अलर्ट पर है, जो सहायता, बचाव और राहत कार्य प्रदान करने के लिए तैयार हैं.