Cyclone Dana Live Updates: दाना तूफान की रफ्तार हुई कम, कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू
Cyclone Dana Landfall Live Updates: दाना तूफान की वजह से कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की सूचना है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आज भी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.
LIVE
Background
Dana Cyclone Live Update: चक्रवाती तूफान दाना गुरुवार रात या शुक्रवार तड़के ओडिशा के तट से टकरा सकता है. इसके बाद इसके पश्चिम बंगाल पहुंचने का अनुमान है. सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन इसके खतरे को देखते हुए इससे निपटने को तैयार है. दोनों ही राज्यों में तटीय इलाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. तूफान से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एनडीआरएफ की 288 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं. इसके अलावा राज्य के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो इस चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में दिखाई देगा. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तूफान राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है. यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आ रहा है.
'हाई अलर्ट' पर भारतीय तटरक्षक
चक्रवात दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक हाई अलर्ट पर है और उसने समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और चक्रवात के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं.
Cyclone Dana Live Updates: रास्ता खोलने उतरी NDRF की टीम
तूफान दाना के बीच तेज हवाओं और बारिश के कारण जगतसिंह पुर के पारादीप में उखड़े पेड़ों को एनडीआरएफ की टीम सड़कों से हटाकर रास्ता खोल रही है.
#WATCH | Roads are being cleared by the NDRF team as trees are uprooted in Jagatsinghpur's Paradip due to gusty winds and rain amid #CycloneDana pic.twitter.com/1ZTDyYfCan
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Cyclone Dana Live Updates: नियंत्रण में स्थिति, जल्द बहाल करेंगे बिजली सप्लाई - सूर्यवंशी सूरज
ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने दाना तूफान को लेकर कहा, "हवा की गति धीमी हो गई है. बारिश जारी है और बारिश रुकने के बाद हम बिजली बहाल कर देंगे. हमारे पास पर्याप्त खंभे हैं और इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं. हमने सोचा था कि हमें भद्रक में लगभग 40,000 लोगों को निकालना होगा, लेकिन कल रात यह संख्या 1 लाख को पार कर गई क्योंकि अधिक लोग आश्रय स्थलों में चले गए. कैंपों में खाने की भी व्यवस्था की गई है और संचार लाइनें और सड़कें ठीक हैं. स्थिति अब नियंत्रण में है. सीएम और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स्थिति का जायजा ले रहे हैं."
#WATCH | #CycloneDana | Odisha Minister Suryabanshi Suraj says, "Wind speed has slowed down. Rain is continuing and we will restore the electricity once the rain stops... We have adequate poles and all the necessary arrangements for that. We thought that we would have to evacuate… pic.twitter.com/01YjuPMxOd
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Cyclone Dana Live Updates: कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 8:50 बजे विमानों का संचालन फिर से शुरू हो गया. दाना तूफान के कारण कल से सेवाएं निलंबित थीं. इससे पहले आज सुबह 8 बजे से भुवनेश्वर एयरपोर्ट से भी उड़ान सेवाएं शुरू हो गईं थीं.
#WATCH | West Bengal: Flight operations resumed at Netaji Subhash Chandra Bose International Airport in Kolkata at 8:50 am today. The services were suspended since yesterday due to #CycloneDana. pic.twitter.com/e4hHkSuRCK
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Cyclone Dana Live Updates: अब कोलकाता में लैंडफॉल की तरफ बढ़ा दाना
अब दाना तूफान कोलकाता की तरफ बढ़ रहा है. इसके लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कोलकाता और हावड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो गई है.
#WATCH | West Bengal | Light rain lashes parts of Kolkata and Howrah cities as the process of the landfall of #CycloneDana begins.
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Visuals from Howrah bridge pic.twitter.com/xJJ9rFTKfg
Cyclone Dana Live Updates: प्रशासन की सतर्कता और तैयारियों की वजह से कोई हताहत नहीं - सीएम मोहन चरण माझी
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि दाना तूफान का 24 और 25 अक्टूबर की रात को भीतरकनिका और धामरा तटों पर लैंडफॉल हुआ. यह प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे तक जारी रही. प्रशासन की सतर्कता और पहले से की गई तैयारियों के कारण किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सरकार का 'जीरो कैजुअल्टी' का लक्ष्य हासिल हो गया है. लगभग 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 6,000 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है."