Cyclone Dana Live Updates: दाना तूफान की रफ्तार हुई कम, कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू
Cyclone Dana Landfall Live Updates: दाना तूफान की वजह से कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की सूचना है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आज भी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.
तूफान दाना के बीच तेज हवाओं और बारिश के कारण जगतसिंह पुर के पारादीप में उखड़े पेड़ों को एनडीआरएफ की टीम सड़कों से हटाकर रास्ता खोल रही है.
ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने दाना तूफान को लेकर कहा, "हवा की गति धीमी हो गई है. बारिश जारी है और बारिश रुकने के बाद हम बिजली बहाल कर देंगे. हमारे पास पर्याप्त खंभे हैं और इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं. हमने सोचा था कि हमें भद्रक में लगभग 40,000 लोगों को निकालना होगा, लेकिन कल रात यह संख्या 1 लाख को पार कर गई क्योंकि अधिक लोग आश्रय स्थलों में चले गए. कैंपों में खाने की भी व्यवस्था की गई है और संचार लाइनें और सड़कें ठीक हैं. स्थिति अब नियंत्रण में है. सीएम और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स्थिति का जायजा ले रहे हैं."
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 8:50 बजे विमानों का संचालन फिर से शुरू हो गया. दाना तूफान के कारण कल से सेवाएं निलंबित थीं. इससे पहले आज सुबह 8 बजे से भुवनेश्वर एयरपोर्ट से भी उड़ान सेवाएं शुरू हो गईं थीं.
अब दाना तूफान कोलकाता की तरफ बढ़ रहा है. इसके लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कोलकाता और हावड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो गई है.
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि दाना तूफान का 24 और 25 अक्टूबर की रात को भीतरकनिका और धामरा तटों पर लैंडफॉल हुआ. यह प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे तक जारी रही. प्रशासन की सतर्कता और पहले से की गई तैयारियों के कारण किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सरकार का 'जीरो कैजुअल्टी' का लक्ष्य हासिल हो गया है. लगभग 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 6,000 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है."
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
ओडिशा के करीब 12 जिलों में हाई अलर्ट जारी है. मछुआरों को अगले दो दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
कोलकाता एयरपोर्ट सुबह 9 बजे तक रहेगा बंद. 281 घरेलू उड़ानें यहां से रद्द की गईं हैं. इसके अलावा 29 इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल किए गए हैं.
दाना तूफान की वजह से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भारी नुकसान की आशंका है. ओडिशा में 10 लाख तो पश्चिम बंगाल में 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भुवनेश्वर में राजीव भवन में दाना तूफान के लैंडफॉल के बाद की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, भुवनेश्वर से उड़ान सेवाएं आज सुबह 9 बजे के बजाय सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएंगी. हवाई अड्डा निदेशक भुवनेश्वर ने इस बात की जानकारी दी है.
IMD के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तक तूफान का असर जारी रहेगा, इस दौरानहवा की रफ्तार 100-110 किमी/घंटा रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मयूरभंज, कटक, जाजपुर, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश की बात कही गई है.
तेज हवाओं और भारी बारिश से ओडिशा के धामरा भद्रक में भारी तबाही मची है. कई जगह पेड़ गिरे हुए हैं.
दाना तूफान के दस्तक देने के बाद से ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं.
तूफान दाना 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और आज यानी 25 अक्टूबर को शाम करीब 5.30 बजे उत्तरी तटीय ओडिशा के धामरा से लगभग 20 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और हबलीखाटी नेचर कैंप (भितरकनिका) से 40 किमी उत्तर-पश्चिम में केंद्रित हो जाएगा. आईएमडी के मुताबिक, लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है और यह प्रक्रिया अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. आज दोपहर तक धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान के कमजोर होने की संभावना है.
दाना तूफान की वजह से ओडिशा के बांसडा में भारी तबाही हुई. ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान दाना के आने का सिलसिला जारी है.
ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं जारी हैं. चक्रवाती तूफान दाना धीरे-धीरे अपना रूप दिखा रहा है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चक्रवात दाना पर मौसम विशेषज्ञ जी सी देबनाथ ने कहा, "(भूस्खलन का) समय मध्य रात्रि से सुबह तक होगा. भूस्खलन की पूरी प्रक्रिया सुबह तक समाप्त हो जाएगी. कोलकाता परोक्ष रूप से प्रभावित होगा, बारिश का अनुमान है. 24 घंटे के भीतर कोलकाता में भारी बारिश होगी."
चक्रवात दाना पिछले 3 घंटे 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से बढ़ रहा है. ये 60 किलोमीटर दूरी पारादीप से, 80 किलोमीटर धामरा, 180 किलोमीटर सागर आइलैंड से दूर है. चक्रवात का लैंडफॉल आज रात 11.30 बजे से सुबह 5. 30 बजे के बीच में होगा. चक्रवात टकराते समय हवा की गति 100 kmph से 120 kmph होगी. चक्रवात टकराते समय SEVERE CYCLON के रूप में टकराएगा. आईएएमडी के अनुसार, पुरी और सागर आइलैंड के बीच में भीतरकनिका और धामरा के पास टकराएगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रात चक्रवात 'दाना' के संभावित आगमन से पहले स्थिति की निगरानी के लिए हावड़ा में राज्य सरकार के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया.
चक्रवात दाना की तैयारियों पर ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, "चक्रवात से लगभग 10 जिलों के प्रभावित होने की संभावना है, जिसमें 60 ब्लॉक, 2131 गांव, 12 शहरी स्थानीय निकाय और विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के 55 वार्ड शामिल हैं. निकासी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीन लाख सत्तर हजार लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है. हमने अलग-अलग जिलों में 7307 राहत केंद्र तैयार किए हैं. 4756 चक्रवात राहत केंद्र पहले से ही चालू हैं. 6454 पालतू जानवरों को राहत केंद्रों में लाया गया है. निकाले गए लोगों की देखभाल के लिए 213 मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं. 120 पशु चिकित्सा टीमों को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. विभिन्न जिलों में कार्यरत कुल प्रतिक्रिया बल 385 हैं. 19 एनडीआरएफ, 51 ओडीआरएएफ, 220 अग्निशमन दल और 95 ओडिशा वन विकास निगम की टीमें भी तैनात हैं."
चक्रवात 'दाना' के बारे में ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त देवरंजन सिंह ने कहा, "अभी तक सब कुछ नियंत्रण में है, अधिकारी अलग-अलग जगहों पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. आज की रात बहुत महत्वपूर्ण है और कल सुबह चक्रवाती तूफान के आने के बाद हम स्थिति का फिर से मूल्यांकन करेंगे."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में चक्रवात 'दाना' से निपटने की तैयारियों के संबंध में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से फोन पर चर्चा की.
साइक्लोन दाना के आने से पहले ही पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज और फरक्का इलाकों में आंधी-तूफान देखने को मिला. इसकी चपेट में आकर तीन नाव डूब गईं और 16 मछुआरे लापता हैं. उनकी तलाशी की जा रही है. मछुआरों के दल के साथ 10 से 12 साल के कई बच्चे भी नावों में सवार थे. प्रशासन की चेतावनी के बावजूद वे मछलियां पकड़ने निकले थे.
कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात 'दाना' के प्रभाव को देखते हुए, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन आज 6 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि भारी हवाएं और भारी वर्षा की आशंका है.
पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने शुक्रवार की सुबह संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर एक लाख से अधिक लोगों को निकाला है तथा 80,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है. सरकार के बयान में कहा गया है, "चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने अब तक 1 लाख 59 हजार 837 लोगों को निकाला है और 83,537 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है."
भुवनेश्वर-चक्रवात दाना पर पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने कहा, "पूर्वी तट रेलवे चक्रवात का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ पूरी स्थिति की समीक्षा की...पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे दोनों ने अच्छी तैयारी की है और हम अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को वहां तैनात कर रहे हैं...हमने निर्णय लिया है कि कोई भी यात्री ट्रेन चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में यात्रा नहीं करनी चाहिए..."
चक्रवाती तूफान दाना के ओडिशा तट की ओर बढ़ने को लेकर अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में नहीं जाने की सलाह दी गई है. इस मंदिर पर आपदा के प्रभाव को कम करन के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है.
दाना तूफान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग की मानें तो यह ओडिशा के तट से शाम 6 से रात 12 बजे के बीच में टकरा सकता है.
चक्रवाती तूफान दाना का असर ओडिशा, बंगाल सहित 10 राज्यों में दिख रहा है. कई जगहों पर तेज हवाएं चल रही हैं और कई जगह तेज बारिश भी हो रही है. आज रात से कल सुबह तक समुद्र तट से इसके टकराने की आशंका जताई जा रही है.
चक्रवाती तूफान दाना का ओडिशा, बंगाल सहित 10 राज्यों में असर दिख रहा है, कई जगहों पर तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान के आज रात से कल सुबह तक समुद्र तट से टकराने की आशंका है.
दाना तूफान का असर इस वक्त कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. तूफान के चलते असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर दाना तूफा के गंभीर प्रभाव की आशंका के मद्देनजर भारतीय नौसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान चलाने की तैयारी कर रही है. पूर्वी नौसेना कमान ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में नौसेना अधिकारियों के साथ तालमेल करके एक बेहतर सिस्टम तैयार किया है. कमान बेस विक्टुअलिंग यार्ड (BVY), मैटेरियल ऑर्गनाइजेशन और नौसेना अस्पताल INHS कल्याणी जैसी इकाइयों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है, ताकि राज्य प्रशासन की तरफ से आपात स्थिति में मदद मांगे जाने पर आवश्यक आपूर्ति और चिकित्सा सहायता मुहैया करा सकें.
दाना चक्रवाती तूफान को सीवियर साइक्लोन की श्रेणी में रखा गया है. यह अब ओडिशा के तट से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर फिलहाल 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है. तूफान के साथ घने बादल भी समुद्र से तट की तरफ बढ़ रहे हैं.
ओडिशा में भद्रक के धामरा में दाना तूफान की वजह से तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश भी हुई है. दाना के 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचने की उम्मीद है.
दाना तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "हम अब संकट की घड़ी में हैं. चक्रवात दाना निकट आ रहा है, लेकिन बंगाल में हमने कई तूफानों का सामना किया है और इसका भी सामना आत्मविश्वास और धैर्य के साथ करेंगे. बंगाल एक साथ खड़ा होगा और हम जीतेंगे. मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया सरकार और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन करें. राज्य सरकार और भारत सरकार की सभी आपदा प्रबंधन मशीनरी अच्छी तरह से तैयार है."
दाना तूफान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने आपदा राहत बल को तैनात करते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. पर्यटकों को समुद्र तट की ओर से जाने से मना किया गया है. समुद्री तटों पर एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है.
तूफान दाना के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा.
चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा. एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान में कहा है कि तूफान दाना के कारण 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक हवाई अड्डे का परिचालन निलंबित रहेगा. भुवनेश्वर हवाई अड्डे से रोज 100 से अधिक फ्लाइट का संचालन होता है.
इंडियन कोस्टगार्ड उत्तर पूर्व क्षेत्र ने चक्रवात 'दाना' से पहले लोगों को इससे बचाने के उपाय शुरू कर दिए हैं. बता दें कि दाना तूफान के 24-25 अक्टूबर 2024 के बीच पश्चिमबंगाल और ओडिशा में आने की उम्मीद है. एक्स पर कोस्टगार्ड ने बताया कि हमारे जहाज, हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान सहायता, बचाव और राहत कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
दाना चक्रवाती तूफान फिलहाल ओडिशा के तट से करीब 250 किलोमीटर दूर है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, फिलहाल 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आगे बढ़ रहा है.
दाना तूफान की वजह से भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गाय है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चम बंगाल के हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम, उत्तर-24 परगना, दक्षिण-24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर और बांकुड़ा में भारी बारिश होने का अनुमान है.
ओडिशा में तूफान से निपटने को लेकर की गई तैयारी...
- 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया.
- संवेदनशील इलाकों में 288 बचाव दल तैनात.
- करीब 6 हजार राहत शिविर बनाए गए.
- 27 अक्टूबर की सिविल सेवा परीक्षा स्थगित.
- नंदनकानन चिड़ियाघर बंद रहेगा.
- सिमलीपाल टाइगर रिजर्व बंद.
- 14 जिलों के सभी स्कूल को बंद रहेंगे.
- जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर बंद.
- NDRF की 20 टीमें तैनात.
ओडिशा में 10 लाख लोग तटीय इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर भेजे गए. ओडिशा में 6 हजार राहत शिविर बनाए गए हैं. यहां सभी स्कूल-कॉलेज कल तक के लिए बंद रहेंगे. पश्चिम बंगाल में 26 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे.
दाना तूफान को लेकर 5 राज्यों में हाईअलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा खतरा बतायाजा रहा है. एहतियातन कोलकाता से आज शाम से सभी फ्लाइट रद्द की गईं.
ओडिशा के करीब 12 जिलों में दाना तूफान को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
आज शाम तक दिख सकता है चक्रवाती तूफान दाना का ज्यादा असर. 5 राज्यों में अलर्ट, NDRF की 56 टीमें तैनात, कोलकाता से आज शाम 6 बजे के बाद सभी उड़ानें रद्द, 150 से ज्यादा ट्रेने कैंसिल
दाना चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा और बंगाल के तटिय इलाकों में खास तैयारी की गई है. समुद्र के पास रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है.
बैकग्राउंड
Dana Cyclone Live Update: चक्रवाती तूफान दाना गुरुवार रात या शुक्रवार तड़के ओडिशा के तट से टकरा सकता है. इसके बाद इसके पश्चिम बंगाल पहुंचने का अनुमान है. सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन इसके खतरे को देखते हुए इससे निपटने को तैयार है. दोनों ही राज्यों में तटीय इलाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. तूफान से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एनडीआरएफ की 288 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं. इसके अलावा राज्य के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो इस चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में दिखाई देगा. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तूफान राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है. यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आ रहा है.
'हाई अलर्ट' पर भारतीय तटरक्षक
चक्रवात दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक हाई अलर्ट पर है और उसने समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और चक्रवात के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -