नई दिल्ली: ओडिशा में फोनी तूफान ने दस्तक दे दी है. इस समय 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इसका असर 5 से 6 घंटों तक रहेगा. तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. पुरी सहित कई जिलों में बिजली काट दी गई है. 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
प्रकृति के इस कहर में राहत एवं बचाव कार्य की टीम ने 500 से अधिक गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि तूफान फोनी के कहर से बचाने के लिए 541 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओडिशा के भद्रक जिले में गर्भवती महिलाओं में से कुछ महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया. प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे इन लोगों के लिए ऐसी स्थिति में भी नन्हें मेहमान का आना काफी सुकून भरा है.
तूफान फोनी को लेकर मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि हम हर घंटे अलर्ट जारी कर रहे हैं. इस तूफान की रफ्तार 170-180 या 200 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. उड़ीसा में 8 दिन तक बारिश होने की संभावना है. इस तूफान का असर 6 घंटे तक बना रहेगा.
क्या है फोनी शब्द का मतलब, किस देश ने दिया नाम
इस खतरनाक चक्रवाती तूफान फोनी के बारे में आप जरूर जानना चाहते होंगे. आखिर इसको फोनी नाम क्यों दिया गया और इस शब्द का मतलब क्या है और यह नाम इस तूफान को दिया किस देश ने है? हम आपको इन सवालों के जवाब दे रहे हैं. दरअसल फोनी तूफान उत्तर हिंद महासागर में उठ रहा है. ऐसे में इसका नाम रखने की जिम्मेदारी इस क्षेत्र में आनेवाले देशों की थी. जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है. फोनी को उसका नाम बांग्लादेश द्वारा ही मिला है. फोनी का मतलब सांप होता है.
यह भी देखें