Cyclone Fengal : चक्रवात फेंगल ने आज (30 नवंबर, 2024) को तमिलनाडू और पुडुचेरी के पास दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ये चक्रवाती तूफान अगले तीन से चार घंटों में तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को भी पार करेगा. ऐसे में ये तीन से चार घंटे भारी हो सकते हैं. चक्रवाती तूफान के कारण ईलाके में भारी बारिश, तेज हवाएं और भूस्खलन भी हुआ. हालांकि, इसके पहले ही चेन्नई में ट्रेन सेवाओं हवाई अड्डे पर उड़ानों को रद्द किया गया और लोगों को भी अलर्ट जारी किया गया था. भारी बारिश के कारण शहर के कई अस्पतालों और घरों में पानी भर गया है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन ने बताया कि कि चक्रवात का लैंडफॉल आज शाम 5:30 बजे शुरू हुआ. उन्होंने पुष्टि की कि लैंडफॉल पुडुचेरी क्षेत्र के पास हो रहा था और अनुमान है कि यह प्रक्रिया लगभग चार घंटे में पूरी हो जाएगी. चक्रवात के पुडुचेरी में पहुंचने के पहले अधिकारियों की ओर से चेतावनी भी जारी की गई थी. आज (30 नवंबर, 2024) हुई भारी बारिश के कारण करीब 12 लाख लोगों को सतर्कता बरतने के लिए एसएमएस अलर्ट मिले हैं.
प्रशासन ने दी अधिक सतर्क रहने की हिदायत
चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण राज्य के कई जिलों में स्कूल व कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. वहीं इसके चलते सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं. वहीं पुडुचेरी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी वहां से हटाया गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है.
आंध्र प्रदेश में भी अलर्ट
आईएमडी ने आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय और रायलसीमा क्षेत्रों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताएं हैं, जबकि एसपीएसआर नेल्लोर, तिरुपति और चित्तूर जिलों सहित अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावनाएं जताई है.
यह भी पढ़ें- 'पहले इस्तीफा दें राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा', EVM को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो BJP ने दी चुनौती