Cyclone Gulab Live: चक्रवात गुलाब ने नॉर्थ आंध्र और साउथ ओडिशा के तटों को पार किया, दो मछुआरों की मौत

Cyclone Gulab Live: पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Sep 2021 09:22 PM
ओडिशा के इन जिलों में बढ़ सकती है बारिश

ओडिशा के एसआरसी पीके जेना ने बताया कि चक्रवात गुलाब की वजह से ओडिशा के गजपति, रायगडा और कोरापुट जिलों में आज रात बारिश बढ़ सकती है. अब तक गंजम से 10000 सहित कुल 39000 लोगों को निकाला जा चुका है.

अगले छह घंटे में कमजोर पड़ जाएगा चक्रवात गुलाब

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात गुलाब अगले 6 घंटों के दौरान कमज़ोर पड़ जाएगा.





गुलाब ने नॉर्थ आंध्र और साउथ ओडिशा के तटों को पार किया

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात गुलाब ने नॉर्थ आंध्र प्रदेश और साउथ ओडिशा के तटों को पार कर लिया है.

गुलाब तूफान से दो मछुआरों की मौत

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के रहने वाले दो मछुआरों की रविवार शाम को बंगाल की खाड़ी में उठे ‘गुलाब’ तूफान की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक अब भी लापता है. वहीं, तीन अन्य मछुआरे सुरक्षित तट पर आने में सफल रहे और उन्होंने अक्कुपल्ली गांव से राज्य के मत्स्यपालन मंत्री एस अप्पाला राजू को फोन कर स्वयं के सुरक्षित होने की जानकारी दी.

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर का बयान

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने कहा कि गंजाम ज़िले में हमारी 3 टीमें हैं. हमारे पास कटिंग उपकरण और बाढ़ से संबंधित उपकरण है, चक्रवात के बाद यहां के निचले इलाके में अगर बाढ़ आता है तो हमारे पास 4 नाव है जिससे हम बाढ़ में फंसे लोगों को बचा सकते हैं. हम हमेशा ब्लॉक प्रशासन के संर्पक में हैं

छह मछुआरों के लापता होने की जानकारी मिली

आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय जिले श्रीकाकुलम से बंगाल की खाड़ी में गए छह मुछआरों के रविवार शाम को लापता होने की जानकारी मिली है. वहीं, चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ तट की ओर बढ़ रहा है और इसके मध्यरात्रि में तट से टकराने की आशंका है. आंध्र प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त के कन्ना बाबू ने बताया कि पलासा के छह मछुआरे ओडिशा से दो दिन पहले नयी नाव खरीद कर अपने पैतृक गांव लौट रहे थे और उनके तूफान में लापता होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक नाव में सवार छह मछुआरों में से एक ने गांव में फोन कर बताया कि नाव संतुलन खो चुकी है और पांच लोग समुद्र में लापता हो गए हैं. बाद में उसका फोन भी बंद आने लगा जिससे आशंका है कि वह भी समुद्र में डूब गया है.

ओडिशा के गंजम जिले से 16 हजार लोगों को निकाला गया

ओडिशा के एसआरसी पीके जेना ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम में तेज हवाएं चल रही हैं क्योंकि 'चक्रवात गुलाब' का ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में लैंडफॉल शुरू हो गया. 16 हजार ग्रामीणों को चक्रवात के कारण ओडिशा के गंजम जिले से निकाला गया है.

अगले दो घंटे अहम हैं- श्रीकाकुलम के ज्वाइंट कलेक्टर

श्रीकाकुकल के ज्वाइंट कलेक्टर सुमित कुमार ने कहा कि अगले 2 घंटे अहम हैं. हमें उम्मीद है कि हवाएं 90-100 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी. एनडीआरएफ की दो टीमें और एसडीआरएफ की 4 टीमें यहां पहुंच चुकी हैं. भारी बारिश से बाढ़ आ सकती है, जो एक और चुनौती है. जिले के 19 मंडल बाढ़ संभावित इलाके हैं.

पांच मछुआरे समंदर में गिरे

वज्रपुकोट्टुरु थाने के सब इन्सपेक्टर गोविंदराव ने बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के पांच मछुआरे आज शाम समुद्र से लौट रहे थे इसी समय मंडासा तट पर उनकी नाव तेज लहरों से टकरा गई और वे समुद्र में गिर गए. पुलिस और अन्य अधिकारी उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

बैकग्राउंड

Cyclone Gulab Live: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात गुलाब के तट से टकराने की प्रक्रिया रविवार शाम से शुरू हो गई है और यह करीब तीन घंटे तक जारी रह सकती है. इस प्रक्रिया ने आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच के भूभाग को प्रभावित किया है. आईएमडी ने एक बयान में कहा, 'नवीनतम मौसम संबंधी टिप्पणियों के अनुसार, बादल तटीय क्षेत्रों पर छा गए हैं और इस तरह उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे सटे दक्षिण तटीय ओडिशा में चक्रवात की प्रक्रिया शुरू हो गई है.' एक अधिकारी ने कहा कि तट से टकराने के दौरान चक्रवात की हवा की गति लगभग 90 किमी प्रति घंटे है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के मद्देनजर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों नवीन पटनायक और वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बातचीत की और इससे उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन भी दिया. 


पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बातचीत की और चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. मैं सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं.’’


एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवात से उत्पन्न स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से चर्चा की. इससे निपटने के लिए केंद्र हरसंभव मदद का आश्वासन देता है. सभी की सुरक्षा और खुशहाली की कामना करता हूं.’’


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मई में तबाही मचाने वाले ‘यास’ तूफान के बाद चार महीनों में राज्य में आनेवाला ‘गुलाब’ दूसरा तूफान है. इसके आधी रात के करीब गोपालपुर और आंध्र प्रदेश में कलिंगपत्तनम के बीच दस्तक देने की संभावना है.


विभाग ने बताया कि यह तूफान गोपालपुर से करीब 125 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और कलिंगपत्तनम से 160 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. तूफान समुद्र में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. चक्रवात के प्रभाव से ओडिशा के दक्षिण एवं तटीय क्षेत्रों में रविवार से बारिश शुरू हो गयी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.