Cyclone Update: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान हामून को लेकर आईएमडी ने नया अपडेट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'तेज' को लेकर भी बताया कि आज यानी मंगलवार (24 अक्टूबर) को यमन-ओमान तटों को पार कर सकता है, जो कि बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान होगा. इसके साथ ही मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और कहा गया है कि 25 अक्टूबर की रात तक पश्चिम मध्य अरब सागर में न जाएं.
चक्रवाती तूफान हामून को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का पिछले 6 घंटों के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. आईएमडी के अनुसार, अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर इसके एक तीव्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मिजोरम और मेघालय सहित सात राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
ओडिशा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. वहीं इस बीच, पश्चिम बंगाल में, मौसम विभाग ने पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी और मध्यम दर्जे की बारिश की भविष्यवाणी की है.
भीषण चक्रवाती तूफान में बदला 'तेज'
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को दोपहर के आसपास अल गैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है. भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
एक बयान में कहा गया है कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. रविवार सुबह 8:30 बजे यह सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-पूर्व और अल ग़ैदाह (यमन) से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था. आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है. बयान में कहा गया कि इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:-