Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने तमिलनाडु में तट पर दी दस्तक, इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका
Alert for Tamil nadu: पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा, राहत और बचाव कार्यों के लिए तमिलनाडु राज्य आपदा मोचन बल की 40 सदस्यीय टीम के अलावा 16,000 पुलिसकर्मियों और 1,500 होमगार्ड को तैनात किया गया है.
![Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने तमिलनाडु में तट पर दी दस्तक, इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका Cyclone Mandous 2022 Weather Update and alert for Tamil Nadu People Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने तमिलनाडु में तट पर दी दस्तक, इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/ecdee04bd19c61cb5eb32ead38609c7f1670627632451550_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamilnadu Mandous Cyclone: तमिलनाडु के लिए अगले कुछ घंटे मुसीबत वाले हो सकते हैं. चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने शुक्रवार देर रात यहां मामल्लपुरम के निकट दस्तक दी, जिससे तटीय तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख एस. बालाचंद्रन ने बताया ‘चक्रवाती तूफान के दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, यह जारी है.’ चक्रवाती तूफान के प्रभाव से कई तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई. ऐसे में लोगों को अभी घरों से न निकलने की सलाह दी गई है.
इससे पहले कब आया ऐसा चक्रवात
इससे पहले बालाचंद्रन ने मीडिया से कहा कि चेन्नई और पुडुचेरी के बीच, 1891 से 2021 तक पिछले 130 सालों में 12 चक्रवात आ चुके हैं. उन्होंने कहा था, ‘यदि यह चक्रवात मामल्लपुरम के पास तट को पार करता है, तो यह तट को पार करने वाला 13वां चक्रवात होगा (चेन्नई और पुडुचेरी के बीच).’ पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा, राहत और बचाव कार्यों के लिए तमिलनाडु राज्य आपदा मोचन बल की 40 सदस्यीय टीम के अलावा 16,000 पुलिसकर्मियों और 1,500 होमगार्ड को तैनात किया गया है.
बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात
इसके अलावा जिला आपदा मोचन बल की 12 टीम को तैयार रखा गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल की टीम के लगभग 400 कर्मियों को पहले से ही कावेरी डेल्टा क्षेत्रों के पास सहित तटीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है. बता दें कि ‘मैंडूस’ अरबी भाषा का एक शब्द है और इसका अर्थ है खजाने की पेटी (बॉक्स) और यह नाम संयुक्त अरब अमीरात द्वारा चुना गया था.
बता दें, मौसम विभाग ने अभी आगे भी और बारिश होने की संभावना जताई है. इस संभावना के मुताबिक, अगले तीन घंटों के दौरान तमिलनाडु के रानीपेट्टई, वेल्लोर, विलुप्पुरम, तिरुवन्नामलाई, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्टूर जिलों और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)