Cyclone Mandous: चक्रवात मैंडूस ने आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में मचाई तबाही, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी, स्कूल-कॉलेज बंद
Cyclone Mandous Effect: चक्रवात मंडूस तूफान के चलते चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Cyclone Mandous In India: बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान मैंडूस ने अब दक्षिणी राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी राज्यों में मैंडूस चक्रवात के कारण भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही मैंडूस चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की थी.
मौसम विभाग के अनुसार, 11 दिसंबर तक पुडुचेरी, उत्तर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट प्रभावित होंगे. इस दौरान मछुआरों को समंदर में जाने से रोका गया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने से कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तूफान से प्रभावित राज्यों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित
मंडूस चक्रवात शुक्रवार की रात को तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराया था. तूफान के चलते चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चेन्नई में भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, मंडूस चक्रवात का शनिवार (10 दिसंबर) को विकराल रूप देखने को मिलेगा, हालांकि इसके बाद वो कमजोर भी पड़ जाएगा.
10 दिसंबर से घटेगी हवाओं की रफ्तार
मंडूस चक्रवात से प्रभावित राज्यों में NDRF और SDRF टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं. NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि हमारी टीम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. जब भी मदद के लिए हमें बुलाया जाएगा, हम तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. इसके अलावा जिला आपदा मोचन बल की 12 टीम को तैयार रखा गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार (10 दिसंबर) से तेज हवाओं की रफ्तार घटकर 50-60 किमी प्रति घंटे तक हो जाएगी. उसके बाद रात तक ये 40-50 की रफ्तार तक पहुंच जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में ठंड के बाद हो सकते हैं चुनाव, अनुच्छेद 370 हटाए जाने बाद पहला मौका