Sitrang Cyclone: चक्रवात में बदल सकता है बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान
Sitrang Cyclone Route: बुलेटिन के अनुसार, इस मौसम स्थिति के चलते मंगलवार को तटीय जिलों-उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
![Sitrang Cyclone: चक्रवात में बदल सकता है बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान Cyclone may turn into a deep pressure area over the Bay of Bengal, heavy rain forecast in Bengal Sitrang Cyclone: चक्रवात में बदल सकता है बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/6f9086902f467e060281db1078a247a81666519645037538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitrang Cyclone Route: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार शाम तक चक्रवात में तब्दील हो सकता है, जिससे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
भारत के मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि सितरंग चक्रवात सोमवार को इसके फिर से उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर लौटने और टिंकोना द्वीप और सैंडविप के रास्ते बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है.
यहां हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि सोमवार को तटीय जिलों-दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी से बहुत ज्यादा और पूर्वी-पश्चिमी मिदनापुर में भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, कोलकाता, हावड़ा और हुगली में सोमवार और मंगलवार को मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि मंगलवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना तथा नदिया में भारी बारिश होगी.
चक्रवात का नाम 'सितरंग'
यह मौसम घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है जब लोग दो साल बाद बड़े पैमाने पर काली पूजा और दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. कोविड-19 के चलते पिछले दो साल सादगी से ये त्योहार मनाए गए थे. थाईलैंड के सुझाव के बाद चक्रवात का नाम 'सितरंग' रखा गया है.
बुलेटिन के अनुसार, इस मौसम स्थिति के चलते मंगलवार को तटीय जिलों-उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जो 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती हैं. इन जिलों और पूर्वी मिदनापुर में सोमवार को 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली में फिर हो सकता है पॉल्यूशन अटैक, हवा को साफ रखने के लिए बनाया गया ये प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)