Cyclone Michuang Highlights: तेलंगाना के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश , कल चेन्नई में बंद रहेंगे स्कूल
Cyclone Michuang Highlights: तमिलनाडु, ओडिशा, आंध प्रदेश के सभी राहत और बचाव अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है.
LIVE
Background
Cyclone Michuang Highlights: चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार (5 दिसंबर 2023) को आंध्र प्रदेश के तट से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तरा से टकरा गया है और वर्तमान सैटेलाइट फुटेज के अनुसार यह तेजी से आगे बढ़े रहा है. इस चक्रवात के मद्देनजर राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों ने काफी तैयारी की थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर रखा था.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यह दक्षिण आंध्रप्रदेश से होते हुए एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ सकता है. दक्षिण आंध्रप्रदेश के तट के समानांतर आगे बढ़ते हुए पांच दिसंबर को पूर्वाह्न नेल्लोर एवं मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंधप्रदेश तट को पार करेगा. इस चक्रवाती गतिविधि के कारण 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल सकती है.
कैबिनेट सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि संबंधित राज्य भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएं. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी की जान न जाए तथा जोखिम संभावित क्षेत्रों को समय से खाली करा लिया जाए.
तमिलनाडु, ओडिशा, पुडुचेरी के मुख्य सचिवों तथा आंधप्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के विशेष मुख्य सचिव ने एनसीएमसी को की जा रही तैयारियों के बारे में बताया. समिति को बताया गया कि निचले इलाकों की पहचान कर ली गयी है तथा लोगों को राहत केंद्रों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है.
एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में 21 टीम तैनात की हैं तथा अतिरिक्त आठ टीम को तैयार रखा गया है. तटरक्षक बल, सेना, नौसेना के बचाव एवं राहत दल जहाज एवं विमान के साथ तैयार रखे गये हैं. कैबिनेट सचिव ने तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी की सरकारों को आश्वासन दिया है कि एनडीआरएफ की टीम को जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया है तथा सभी केंद्रीय एजेंसियां किसी भी सहायता के लिए उपलब्ध हैं.
Cyclone Michaung: मिगजॉम के कारण विजयवाड़ा में फंसे टेबल टेनिस के 200 खिलाड़ी
विजयवाड़ा में अपना पहला अंडर-11 राष्ट्रीय रैंकिंग खिताब हासिल करने वाले बंगाल की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीओश्री चक्रवर्ती उन 300 लोगों में शामिल हैं जो तूफान मिगजॉम के कारण आंध्र प्रदेश के इस फंसे हुए हैं.
Cyclone Michaung: युद्धस्तर सरकार उठा रही है कदम- सीएम स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि मिगजॉम' तूफान को लेकर युद्धस्तर पर सरकार कदम उठा रही है.
Cyclone Michaung: प्रभावित राज्यों की हर संभावता सहायता करेे केंद्र सरकार- कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण प्रभावित होने वाले राज्यों की हर संभावता सहायता करे.
Cyclone Michaung: चेन्नई के कई एरिया में हुआ जलभराव
चक्रवात मिगजॉम के कारण चेन्नई के कई एरिया में जलभराव हो गया है. इसको लेकर कई वीडियो सामने आ रहे हैं.
VIDEO | Several areas in Chennai remain waterlogged after Cyclone Michaung-triggered heavy rainfall in the region. Visuals from Tharamani area.#CycloneMichaung #ChennaiRains pic.twitter.com/5oM3V6Pvan
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2023
Cyclone Michaung: आंध्र प्रदेश के बापटला भारी बारिश शुरू
आंध्र प्रदेश के बापटला में चक्रवात मिगजॉम के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है.
#WATCH | Rough sea, strong winds and heavy rain in Andhra Pradesh's Bapatla as #CycloneMichuang makes landfall pic.twitter.com/gRu12ltOMC
— ANI (@ANI) December 5, 2023