Cyclone Mocha: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव ला सकता है चक्रवात, मछुआरों को चेतावनी जारी
Cyclone Mocha Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो सकता है. इससे पैदा होने वाले चक्रवात को Cyclone Mocha नाम दिया गया है.

Cyclone Mocha News: दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र बुधवार (10 मई) को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार (9 मई) को कहा कि चक्रवात के शुरू में उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर 12 मई की सुबह तक और बाद में बांग्लादेश-म्यांमा तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है.
विभाग ने कहा कि मछुआरों और छोटे जहाजों, नौकाओं और मछली पकड़ने वाली नौकाओं के संचालकों को सलाह दी जाती है कि वे मंगलवार से दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाएं. मौसम विभाग ने पूर्व-मध्य खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर में मौजूद लोगों से भी दिन में ही समुद्र से लौट आने को कहा है.
अंडमान सागर के ऊपर हवा का कम दबाव
मौसम विभाग ने कहा, "दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और बंगाल और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र आज शाम तक चक्रवात में तब्दील हो सकता है. इसके बाद 10 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर सकता है."
हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो सकता है. इससे पैदा होने वाले चक्रवात को मोचा (Cyclone Mocha) नाम दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट स्थानों पर मंगलवार से गुरुवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
24 घंटों में 38-40 डिग्री के आसपास तापमान
विभाग के एक बयान में कहा गया है कि कोलकाता में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा और अगले 24 घंटों में भी इसी के आसपास बना रहेगा.
शहर में और इसके आसपास के स्थानों पर अधिकतम आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग के उप निदेशक (पूर्व क्षेत्र) संजीब बनर्जी ने कहा कि बुधवार को तापमान के और बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: बहू ने ही 86 साल की सास की पीट पीटकर की थी हत्या, बेटे ने पुलिस को फोन कर कहा- हादसे में हुई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

