पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हाल ही में आए चक्रवाती तूफान 'उम्पुन' के बाद देश में एक और चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' चक्रवात दस्तक दे चुका है. यह तूफान देश के पश्चिमी छोर पर अरब सागर में बना है. भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है.
'उम्पुन' के बाद 'निसर्ग' की महाराष्ट्र, गुजरात में दस्तक
निसर्ग चक्रवाती तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि चक्रवाती तूफान 3 जून की शाम या रात में उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तट से टकरा सकता है. इसके टकराने के साथ ही उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है.
समुद्र में 4 जून तक स्थिति अत्यंत खराब रहने का पूर्वानुमान है. 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति बढ़कर 110 किलोमीटर भी हो सकती है. इसके मद्देनजर मुंबई महानगर पालिका ने मुंबई के नागरिकों को सावधानी बरतने की हिदायत जारी की है. मुम्बई बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल के मुताबिक, चक्रवाती तूफान को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका के कंट्रोल रूम और अन्य विभागों के कंट्रोल रूम में पर्याप्त कर्मचारियों की संख्या को तैनात किया गया है.
भारतीय नौसेना, इंडियन कोस्ट गार्ड, मुंबई फायर ब्रिगेड सहित एनडीआरएफ की टीमों को सतर्क और तैयार रहने को कहा गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी मुंबई महानगर पालिका ने संभाल ली है.
मुंबई महानगर पालिका ने किया तैयारियों का दावा
मुंबई महानगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी 24 विभागों के वार्ड अधिकारियों को चौकन्ना कर दिया गया है. उन्हें अपने इलाके में संभावित खतरे को देखते हुए पहले से योजना बनाने और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को स्कूलों या सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
विभाग ने 4 जून तक एहतियातन मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा है. आम नागरिकों को भी समुद्र किनारों से दूर रहने, पेड़ और खंभे के नीचे खड़े होने से मना किया गया है. चक्रवाती तूफान के दौरान घरों से बाहर ना निकलने की अपील भी लोगों से की गई है. मुंबई में बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों और पेट्रोकेमिकल कंपनियों को उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है.
मुंबई के सभी अस्पतालों में बिजली चले जाने की स्थिति में जनरेटर की सुविधा बहाल रखने का निर्देश दिया गया है. मुंबई महानगर पालिका ने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करने को कहा है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अपने स्तर पर भी विशेष सावधानी बरतें.