Cyclone Nivar LIVE Updates: तीन घंटे बाद चेन्नई पहुंचेगा तूफान, पुदुचेरी के 30 किलोमीटर उत्तर में तट से टकराएगा
Cyclone Nivar LIVE Updates: यह इस साल का चौथा चक्रवाती तूफान है. इससे पहले अम्फन, निसर्ग और गति ने दस्तक दी थी. Cyclone Nivar के चलते चेन्नई की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. जिसके चलते 25 नवंबर को शेड्यूल की गई 49 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आंशिक रूप से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसमें एगमोर तंजावुर एक्सप्रेस, चेन्नै एगमोर-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा भी कई ट्रेनें कैंसल रहेंगी.
LIVE
Background
मौसम विभाग ने बताया कि विभाग ने कहा कि बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.
अधिकारियों ने बताया कि यहां चेम्बरमबक्कम समेत कई जलाशयों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी हिस्से के ऊपर निर्मित हुआ गहरे दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में तब्दील हो गया. यह पुडुचेरी से 410 किलोमीटर और यहां से 450 किलोमीटर दूर स्थित है.
अगले चौबीस घंटे में चक्रवाती तूफान के और विकराल रूप धरने की आशंका है. अगले 12 घंटे में इसके पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और इसके बाद उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की प्रबलआशंका है.
एक बुलेटिन में बताया गया कि तूफान, 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. इसके साथ ही 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. मछुआरों कोसमुद्र में न जाने की पहले ही हिदायत कर दी गई है.
चेन्नई के कई हिस्सों में अभी से बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही, पुडुचेरी में भी तेज हवाओं के चलने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान नेवार से आने वाली किसी भी आपदा को निपटने के लिए 30 टीमें तैयार की गई हैं.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) के डीजी ने कहा कि तमिलनाडु में 12 टीमें, पुदुचेरी में 2 टीमें और करईकल में 1 टीम का गठन किया गया है. 3 टीम नेल्लोर और 1 टीम ने चित्तौर में मोर्चे पर पॉजिशन ले ली है. विजाग में 3 टीम तैनात हैं. कुल 22 टीम ग्राउंड पर रहेंगी जबकि 8 टीम को स्टैंडबाय मोड में रखा गया है.