नई दिल्ली: तमिलनाडु में चक्रवात निवार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से बातचीत की. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने राज्य में चक्रवात निवार और भारी बारिश से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों के लिए मुआवजा की घोषणा की. चक्रवात और भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.


पीएमओ ने कहा कि मृतकों के आश्रितों और घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से उपलब्ध कराई जाएगी और राज्य में राहत व बचाव कार्य में सहायता के लिए केंद्रीय दलों को भेजा जा रहा है.


पीएमओ ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलाडु के मुख्यमंत्री से बात की और राज्य में चक्रवात, भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात को लेकर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.'


चक्रवात से तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत, 1,000 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए
भीषण चक्रवाती तूफान निवार गुरुवार को पुडुचेरी के पास समुद्र तट पर पहुंच गया वहीं इस वजह से हुई भारी बारिश के कारण तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हो गयी और 1,000 से अधिक पेड़ उखड़ गए. कई निचले इलाकों में पानी भर गया.


अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हो गयी और 1,086 पेड़ उखड़ गए. उन सभी पेड़ों को हटा दिया गया है. कई पेड़ बिजली के तारों पर और वाहनों पर भी गिर गए. चेन्नई में, कई इलाकों में नागरिकों ने इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने की भी शिकायत की.


पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कुडलूर का दौरा किया और वहां नुकसान का जायजा लिया. पानी भरे इलाकों में बचाव कर्मियों ने नावों का उपयोग कर लोगों तक खाना पहुंचाया वहीं कुछ लोग रिश्तेदारों के यहां चले गए. शहरी इलाकों में नगर निकाय के कार्यकर्ताओं ने जमा हो गए पानी को बाहर निकाला.


ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी आज जाएंगे पुणे-हैदराबाद-अहमदाबाद, कोरोना वैक्सीन की तैयारी का लेंगे जायजा


Weather update: उत्तर भारत में सर्द हुआ मौसम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश के आसार