Cyclone Remal Alert: रेमल पर दिल्ली से पीएम मोदी की नजर! पोर्ट, रेलवे, एयरपोर्ट पर निगरानी के निर्देश
Cyclone Remal Alert: चक्रवाती तूफान रेमल को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 मई, 2024) को बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश दिए.
Cyclone Remal Alert: चक्रवाती तूफान रेमल के बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने के मद्देनजर एक लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है. पूरे मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 मई, 2024) को चक्रवाती तूफान रेमल से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय से स्थिति की निगरानी करने, चक्रवात के आने के बाद समीक्षा करने और सेवाओं की बहाली के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा है.
पीएम मोदी ने क्या निर्देश दिए?
पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि पश्चिम बंगाल में पहले से ही तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 12 टीम और ओडिशा में एक टीम के अलावा, कुछ और टीम को पूरी तरह तैयार रखा जाए जो एक घंटे के भीतर आगे बढ़ सकें.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चक्रवात रेमल के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की. आपदा प्रबंधन बुनियादी ढांचे और अन्य संबंधित पहलुओं का जायजा लिया. मैं सभी की हिफाजत और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.’’
Reviewed the preparedness in the wake of Cyclone Remal. Took stock of the disaster management infrastructure and other related aspects. I pray for everyone’s safety and well being. pic.twitter.com/JW4iybKS5g
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2024
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएमओ के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया कि राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति पश्चिम बंगाल सरकार के साथ नियमित संपर्क में है. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पोर्ट, रेलवे और राजमार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए. इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी निगरानी रखी जा रही है.
दरअसल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान उनके प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, एनडीआरएफ के महानिदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य सचिव भी उपस्थित रहे.
लोगों पर क्या असर हुआ है?
चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं. कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव के कारण रविवार से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया.
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान निलंबन अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों में आने-जाने वाली कुल 394 उड़ानों का हवाई अड्डे से संचालन नहीं हो
पूर्वोत्तर राज्य हाई अलर्ट पर
भीषण चक्रवाती तूफान रेमल को देखते हुए पूर्वोत्तर राज्य हाई अलर्ट पर है. असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम सरकारों ने अलग-अलग सलाह जारी की है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों को अधिकतम सतर्क रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Cyclone Remal: बंगाल पहुंचा रेमल तूफान, भारी बारिश शुरू; 1 लाख लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित जगह