Cyclone Remal in West Bengal: बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चक्रवात रेमल राहत शिविरों की यात्रा के दौरान कथित तौर पर ₹8,000 की टी-शर्ट पहनने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने इसे गरीबों और पीड़ितों का मजाक उड़ाना कहा है. 


इससे पहले, टीएमसी ने बीजेपी पर बंगाल के लोगों की पीड़ा के प्रति उदासीन होने और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कोलकाता में एक ड्रोन शो आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया था.


टीएमसी ने सोशल मीडिया पर साधा निशाना 


बीजेपी पर हमला बोलते हुए टीएमसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बंगाल के लोगों की पीड़ा से बेखबर बीजेपी कोलकाता में ड्रोन शो आयोजित करने में लगी हुई है. इसी बीच अभिषेक बनर्जी ने राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि चक्रवात रेमल से प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता मिल सके. 


बीजेपी ने किया पलटवार 


टीएमसी पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने अभिषेक बनर्जी की टीशर्ट का रेट बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'अभिषेक बनर्जी चक्रवात राहत कार्यों के लिए जाते समय 8,000 रुपये की टी-शर्ट पहनते हैं. गरीबों और पीड़ितों का मजाक उड़ाने के लिए टीएमसी को शर्म आनी चाहिए."


बंगाल में चक्रवात 'रेमल' ने मचाया कोहराम


बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात 'रेमल' से राज्य में काफी ज्यादा तबाही मचाई है. इस चक्रवात की चपेट में आने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. चक्रवात की चपेट में आने से दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप, बकखाली, फ्रेजरगंज, सागरद्वीप और सुंदरवन इलाकों में हजारों कच्चे घर गिर गए हैं. 


 यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 2019 में 429 पर लड़ी तो 52 सीटें जीती थी कांग्रेस! खरगे ने 300 पार का किया दावा, जानें इसमें कितना दम