(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyclone Remal: 130km/h की स्पीड से हवाएं, तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान रेमल, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान 'रेमल' को लेकर बंगाल में प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. कोलकाता हवाईअड्डा से रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित कर दिया है.
Cyclone Remal Update: चक्रवाती तूफान 'रेमल' रविवार यानि आज पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा. इस चक्रवाती तूफान को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है. इस तूफ़ान की वजह से बंगाल और उत्तरी ओडिशा में अत्यधिक भारी बारिश के साथ 130 किमी / घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोलकाता, हावड़ा और पूर्वी मिदनापुर सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. चक्रवाती तूफान 'रेमल' के समुद्री तट से टकराने से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में 1.5 मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
जिला मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
दक्षिण 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट सुमित गुप्ता ने तैयारियों को लेकर बताया, 'हमने पहले ही निचले और संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है. प्रारंभ में हमारी योजना निचले इलाकों से लगभग 8,000-10,000 ग्रामीणों को निकालने की है. शुरुआत में कुछ लोगों को शेल्टर में लेकर लाया जाएगा, बाकि के लोग उसके बाद आएंगे.
रद्द की गई उड़ाने
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया,' चक्रवात रेमल के दौरान भूस्खलन के खतरे को देखते हुए कोलकाता हवाईअड्डा से रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. इस अवधि के दौरान 394 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी जाएंगी.
वहीं, सियालदह और हावड़ा दोनों डिवीजनों में कई लोकल ट्रेनें, जो आमतौर पर कोलकाता और हावड़ा को आसपास के जिलों से जोड़ती हैं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है. कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी निर्देश जारी किये गए हैं कि वह रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग कार्यों को निलंबित कर दें.
'25,000 लोगों को निकालना पड़ सकता है'
पूर्वी मिदनापुर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल हमें समुद्र के सामने वाले पांच ब्लॉकों में संवेदनशील क्षेत्रों से लगभग 25,000 लोगों को निकालना और स्थानांतरित करना पड़ सकता है. उन्हें रविवार को निकाला जाएगा. कंट्रोल रूम 24X7 काम कर रहा है. हम लगातार मौसम विभाग के संपर्क में हैं.
यह भी पढ़े: दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में 'अग्निकांड', 6 नवजात मासूमों की जल कर मौत