Cyclone Remal Updates: चक्रवात रेमल भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और ये रविवार (26 मई) की आधी रात तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के करीब पहुंच जाएगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है.
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है तो कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. चक्रवात रेमल से निपटने की तैयारी में, भारतीय नौसेना मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए एक व्यापक मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान चलाने की तैयारी कर रही है.
फ्लाइट्स और ट्रेनों को किया गया रद्द
गंभीर चक्रवात की स्थिति के कारण कोलकाता हवाईअड्डा 26 मई को 12 बजे से 27 मई को 09 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान कोलकाता आने-जाने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानों के साथ-साथ दूसरी उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं. चक्रवात के खतरे के कारण भारतीय रेलवे ने भी कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
कौन-कौन सी ट्रेन की गईं रद्द
26 मई को नहीं चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 22897 (हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 08137 (पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन नंबर 08139 (पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन नंबर 22898 (दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस)
27 मई को नहीं चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 08136 (दीघा-पंसकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन नंबर 08138 (दीघा-पंसकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
इस ट्रेन का बदला गया रूट
ट्रेन संख्या नंबर 22889 (दीघा-पुरी सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन) दीघा के बजाय खड़गपुर से संचालित होगी. इसके अलावा, पूर्वी रेलवे ने चक्रवाती तूफान 'रेमल' के मद्देनजर 27 मई को सियालदह डिवीजन में 46 ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है.
हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी
चक्रवात रेमल से संभावित विनाश के कारण, कोलकाता पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो इस तरह हैं: 9432610428 और 9432610429.
ये भी पढ़ें: Cyclone Remal: बंगाल में आधी रात लैंडफाल करेगा चक्रवात रेमल, PM मोदी ने की बैठक; 135 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं