Cylone Remal Live: बंगाल में रेमल का कहर, अब तक 4 की मौत; कोलकाता में तूफानी हवाओं के चलते कई फ्लाइट डायवर्ट
Cyclone Remal Updates: चक्रवाती तूफान रेमल के चलते बंगाल के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. कोलकाता में एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. यहां कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए.
LIVE
![Cylone Remal Live: बंगाल में रेमल का कहर, अब तक 4 की मौत; कोलकाता में तूफानी हवाओं के चलते कई फ्लाइट डायवर्ट Cylone Remal Live: बंगाल में रेमल का कहर, अब तक 4 की मौत; कोलकाता में तूफानी हवाओं के चलते कई फ्लाइट डायवर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/7999f523898963f97eaa6bad3f86135a1716772958885916_original.jpg)
Background
Cyclone Remal Live: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के रविवार आधी रात को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रेमल के पहुंचने की प्रक्रिया चार घंटे तक जारी रहेगी और इसका केंद्र रात 8.30 बजे समुद्र तट से लगभग 30 किमी था.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, चक्रवात ने बांग्लादेश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से से होते हुए भारत के पश्चिम बंगाल तट को पार करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि यह आसपास के इलाकों में मध्यरात्रि तक पहुंचेगा. दोपहर तीन बजे तक पश्चिम बंगाल सरकार ने तटीय और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 1.10 लाख लोगों को निकाल लिया था और उन्हें आश्रय गृहों, स्कूलों और कॉलेजों जैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया. अधिकारी ने बताया, ''तटीय क्षेत्रों से 1.10 लाख लोगों को सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. इन लोगों में से एक बड़ी संख्या दक्षिण 24 परगना जिले, विशेष रूप से सागर द्वीप, सुंदरबन और काकद्वीप से है.''
राज्य के मंत्री अखिल गिरी ने कहा, ''पूर्व में चक्रवात अम्फान और चक्रवात यास से निपटने में हमारे अनुभव का अच्छा उपयोग किया जाएगा.'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने गृह मंत्रालय से स्थिति की निगरानी करने और चक्रवात के आने के बाद समीक्षा करने तथा सेवाओं की बहाली के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी.वी.आनंद बोस ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और चक्रवात से निपटने को लेकर समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केंद्रीय विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में हैं. बोस ने बंगाल के तटीय क्षेत्रों में निवासियों के लिए सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और उनसे चक्रवात के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने की अपील की.
चक्रवाती तूफान रेमल से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें:-
Cyclone Remal Live: कोलकाता में फिर बिगड़ा मौसम
कोलकाता में रेमल तूफान के चलते फिर मौसम बिगड़ गया है. इसके चलते एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया है. कई फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया है. बताया जा रहा है कि तूफानी हवाओं के चलते एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन में दिक्कत आ रही है.
Cyclone Remal Live: रेमल तूफान से अब तक चार की मौत
पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान से अब तक चार लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के बर्धवान में पिता पुत्र की मौत घर में गिरे पेड़ को हटाने के दौरान करंट लगने से हो गई. इससे पहले एक महिला की मौत पेड़ गिरने से और एक की मौत मकान का हिस्सा गिरने से हुई थी.
Cyclone Remal Live: NDRF ने कसी कमर
चक्रवात रेमल पर NDRF लगातार नजर बनाए हुए है. पश्चिम बंगाल में एजेंसी ने 14 रेस्क्यू टीमें तैनात की हैं. इसके अलावा कई स्थानीय एजेंसियां भी साथ में काम कर रही हैं.
Update #CycloneRemal
— NDRF 🇮🇳 (@NDRFHQ) May 27, 2024
NDRF is closely monitoring the post landfall situation in West Bengal. 14 Rescue Teams deployed across the State now actively engaged in restoration work with local agencies. @PMOIndia@HMOIndia @BhallaAjay26 @PIBKolkata@PIBHomeAffairs @PIB_India @ANI pic.twitter.com/ZiPF66H2jr
Cyclone Remal Live: बंगाल में अब तक 2 लोगों की मौत
बंगाल में चक्रवाती तूफान के चलते अब तक 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. यहां 80 साल की महिला पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. इससे पहले तेज बारिश में घर का हिस्सा गिरने से एक की जान चली गई थी.
Cyclone Remal Live: एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू, ट्रेनें भी चलने लगीं
कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू हो गया है. हालांकि, कुछ उड़ानों में देरी है. वहीं, रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का भी आना शुरू हो गया है. हालांकि, कुछ जगह जलभराव की खबरें आ रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)