(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyclone Sitrang Live: चक्रवाती तूफान सितरंग का कहर, बांग्लादेश में 5 की मौत, बंगाल में बारिश शुरू और मेघालय में हाई अलर्ट
Cyclone Sitrang Live: सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से समुद्री इलाकों से दूर रहने की अपील की है. तूफानी हवा की वजह से कच्चे मकान, बिजली के खंभे समेत संचार व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.
LIVE
Background
Cyclone Sitrang Live: चक्रवाती तूफान सतरंग के कहर से बांग्लादेश में सात लोगों की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में तूफानी अलर्ट जारी है. सितरंग तूफान आज किसी भी वक्त बंगाल की सीमा से टकरा सकता है. ऐसे में उत्तर 24 परगना समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ममता बनर्जी ने लोगों से सुंदरवन समेत समुद्री इलाकों में ना जाने की अपील की है. बंगाल की खाड़ी में उठा सितरंग तूफान जब बंगाल की सीमा से टकराएगा उस दौरान हवा की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है..
तूफान का असर पश्चिम बंगाल के जिन इलाको में सबसे ज्यादा रहने की आशंका है उसमें दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में तूफान भारी तबाही मच सकता है. इसके साथ ही मिदनापुर और मुर्शिदाबाद में तेज बारिश का अनुमान है. इसके अलावा कोलकाता, हावड़ा और हुगली में भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, मिदनापुर, मुर्शिदाबाद, कोलकाता में भी अलर्ट है. यही वजह है कि SDRF और NDRF टीमों जगह जगह तैनात कर दिया गया है.
तूफानी संकट को देखते हुए सरकार ने करीब सवा दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. लोगों को रहने का इंतजाम भी किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से समुद्री इलाकों से दूर रहने की अपील की है. तूफानी हवा की वजह से कच्चे मकान, बिजली के खंभे समेत संचार व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. हालांकि जैसे जैसे तूफान आगे बढ़ेगा उसकी रफ्तार कम पड़ने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Sitrang Cyclone: बांग्लादेश में तट के करीब पहुंचा चक्रवात 'सितरंग', 2.19 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
चक्रवाती तूफान सितरंग के चलते बांग्लादेश में 5 की हुई मौत
बांग्लादेश में सोमवार की देर रात चक्रवाती तूफान सितरंग के तेज होने की वजह से कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी एएफपी ने डिजास्टर मिनिस्ट्री कंट्रोल रूम के प्रवक्ता निखिल सरकार का हवाला देते हुए कहा कि ये घटना बांग्लादेश के बरगुना, नारैल, सिराजगंज जैसे जिलों से सामने आई है. कॉक्स बाजार तट के पास से हजारों लोगों को सोमवार को मौसम को देखते हुए दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मामूनुर राशिद का हवाला देते हुए कहा- पास के शैक्षणिक संस्थानों को भी तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी इस्तेमाल शेल्टर के तौर पर किया जा सके.
Bangladesh | Five killed as Cyclone Sitrang made landfall in Bangladesh, authorities evacuated thousands of people
— ANI (@ANI) October 24, 2022
At least five people were killed in Barguna, Narail, Sirajganj districts & island district of Bhola, AFP reported citing disaster ministry control room spokesman