ताउते चक्रवात: ONGC के बार्ज P-305 हादसे में समुद्र से 49 शव बरामद, पुलिस ने दर्ज किया 35 लोगों का बयान
4 दिनों के सर्च के बाद अब तक नेवी को समुद्र से कुल 49 लोगों के शव मिले हैं. इनमे से अब तक 22 शव मुम्बई पुलिस को सौंपे जा चुके हैं. देर शाम तक नेवी की तरफ से 20 शव मुंबई पुलिस को सौंपी जाएगी.
![ताउते चक्रवात: ONGC के बार्ज P-305 हादसे में समुद्र से 49 शव बरामद, पुलिस ने दर्ज किया 35 लोगों का बयान Cyclone Tauktae 40 dead bodies recovered after barge P305 sinks into Arabina Sea ann ताउते चक्रवात: ONGC के बार्ज P-305 हादसे में समुद्र से 49 शव बरामद, पुलिस ने दर्ज किया 35 लोगों का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/2be015307de0119872d0011f57d65a88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई के नजदीक अरब सागर में समुद्री तूफान ताउते की चपेट में आए पी 305 बार्ज के 49 लोगो का शव समुद्र से बरामद किया गया है. 4 दिनों के सर्च के बाद अब तक नेवी को समुद्र से कुल 49 लोगों के शव मिले हैं. इनमे से अब तक 22 शव मुम्बई पुलिस को सौंपे जा चुके हैं. देर शाम तक नेवी की तरफ से 20 शव मुंबई पुलिस को सौंपी जाएगी.
मुम्बई पुलिस ने अब तक 22 एक्सिडेंटल डेथ केस दर्ज किए हैं, जो पहले मिले हर 22 शवों का एक एडीआर दर्ज किया गया है. इनमें से 11 शवों की अब तक पहचान हो पाई है जबकि बाकी शवों की पहचान नही हो पाई है. एक पीड़ित परिवार को उनके मृत परिजन का शव दे दिया गया है.
सभी मृतकों के पोस्टमार्टम, पंचनामा और शिनाख्त शवों को उनके परिजनों को सौंपने का काम जे.जे. अस्पताल में चल रहा है. मुम्बई पुलिस ने अब तक 35 लोगो के बयान दर्ज किए हैं और अन्य लोगों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया येलो गेट पुलिस थाने में चल रहा है.
बार्ज 305 पर जो क्रू मेंबर्स थे उनमे मजदूर और टेक्नीशियन एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के जरिये भी अपॉइंट किये गए थे. डीजी शिपिंग और मुम्बई पुलिस की जांच शुरू होने के बाद एफकॉन कंपनी ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि बार्ज 305 के कप्तान और मालिक को जहाज की सुरक्षा कैसे करनी है इसकी पूरी जानकारी थी.
पहले मौसम विभाग से जो 14 मई को तूफान का अलर्ट आया उसका समुद्र तट से 40 नॉटिकल माइल्स की दूरी तक असर हुआ. बार्ज 305 समुद्र तट से 120 नॉटिकल की दूरी पर था. इसलिए कप्तान ने जहाज को कहीं और शिफ्ट नहीं करने का निर्णय लिया. लेकिन 16 मई को तूफान का रुख बदल गया और 17 मई को तूफान और तेज हो गया जिसके कारण ये हादसा हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)