मुम्बई के समुद्री तट से लगभग 65 किलोमीटर दूर (35 नॉटिकल माइल) पर ONGC के लिए काम कर रहे AFCONS के कर्मचारियों को रहने के लिए तैनात बार्ज PAPAA 305 यानी P-305 चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आ गया. इस बार्ज पर 261 लोग थे. यह बार्ज Durmast enterprise company का था. Durmast कंपनी के मालिक प्रमण नाइक है. विलेपार्ले में इसका दफ्तर है. 


17 मई के दिन यह बार्ज तेज तूफान की चपेट में आने से पहले इसके एंकर खोल दिए गए. यह तूफान की तेज हवाओं में बहने लगा. लहरों में बार्ज जहाज के बहने के दौरान यह एक रिग से टकरा गया और बार्ज में छेद हो गया. बार्ज में पानी भरने लगा. 


17 मई को दोपहर 2 बजे के करीब मदद के लिए इंडियन नेवी के युद्धपोत को रवाना किया गया. INS कोची, INS कोलकाता, कोस्ट गार्ड और ONGC के जहाजों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. समुद्र में 8 से 10 मीटर ऊंची लहरें और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तूफान ने बचाव में मुश्किलें बढ़ा दी. 


शाम 4-5 बजे के बीच बार्ज डूबने लगा और बार्ज पर मौजूद लोगों को समुद्र में कूदने को कहा गया. बार्ज के 14 लाइफ राफ्ट पानी मे उतारे गए पर यह सभी पंक्चर निकले. जान बचाने के लिए कप्तान राकेश वल्लभ सहित सभी लोग पानी में कूद गए. 


21 मई 


बार्ज पी-305 मामले में येलो गेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. बार्ज के चीफ इंजीनियर मुस्तफ़िज़ूर रहमान की शिकायत पर बार्ज के कप्तान राकेश बल्लव और अन्य पर धारा 304(2), 338 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. FIR के मुताबिक, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी राकेश बल्लव ने बार्ज कर्मचारियों की जान ख़तरे में डाली. राकेश की तलाश जारी है. 


21 मई रात का अपडेट 


बार्ज P305 हादसा; कुल 261 लोग थे, 186 को बचाया गया. 60 शव बरामद और 15 अभी भी लापता. लापता लोगों की तलाश के लिए इंडियन नेवी के अंदर वोटर सर्च टीम अपने गोताखोरों के साथ तलाशी अभियान चलाएगी. डूबे हुए बाल के मलबे के लिए भी अंडरवाटर टीम जाएगी. 


AFCON की तरफ से मदद  


AFCONS की तरफ से बार्ज P-305 हादसे में मारे गए कर्मचारियों के परिवार और बच्चों की मदद का आश्वासन दिया. कर्मचारियों के अगले 10 साल के वेतन देने की बात कही. इंश्योरेंस कंपनसेशन देने की बात की. अफकॉन्स द्वारा एक ट्रस्ट बनाकर मृत कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा का खर्च भी उठाएगी.


ONGC की तरफ से मदद 


ओएनजीसी ने बार्ज हादसे में घायल और जख्मी कर्मचारियों को 1 लाख रुपए और 2 लाख रुपये मृतकों के परिवार को देने की जानकारी दी.


Coast Gaurd ने किया अलर्ट 


इंडियन कोस्ट गार्ड ने राज्य सरकार और सभी कोस्टल पुलिस को अलर्ट किया. अलर्ट में लिखा गया है की बार्ज P 305 और टग बोट वारप्रदा से लापता लोग बहकर समुद्र किनारे पर आ सकते है. मुंबई समेत आस-पास के समुद्री सीमा पर पुलिस नज़र रखे. बार्ज पी-305 मामले में मुंबई के येलो गेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया है. बार्ज के इंजीनियर मुस्तफ़िज़ूर रहमान शेख की शिकायत पर बार्ज के कप्तान राकेश बल्लव और अन्य पर धारा 304(2),338 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी राकेश बल्लव ने बार्ज कर्मचारियों की जान ख़तरे में डाली. राकेश की तलाश जारी है. क्या जिम्मेदारी सिर्फ जहाज के कप्तान की थी. तूफान से पहले AFCONS ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा क्यो सुनिश्चित नही की? एबीपी न्यूज़ AFCONS के दफ्तर पहुंचा.


एबीपी न्यूज़ में AFCONS कंपनी के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जो नंबर कॉरपोरेट कम्युनिकेशन विभाग द्वारा दिए गए हैं उस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन नहीं उठाता है. इतना ही नहीं AFCONS द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं वह फोन भी कोई नहीं उठाता है. 


अरब सागर में बार्ज हादसे के बाद बार्ज 305 चलाने वाली कंपनी सवालों के घेरे में है. Durmast enterprises ltd नाम की कंपनी के मालिक प्रमण नाइक है. ABP News मुंबई के विले पार्ले इलाके में स्थित इस शिपिंग कंपनी के दफ्तर पर पहुंचा, जहां एबीपी न्यूज़ ने पाया की दफ्तर पर ताला लगा हुआ है. जानकारी मिली कि पिछले काफी समय से यहां कोई कर्मचारी नहीं आ रहा है. यह Durmast enterprises ltd, oceonic ग्रुप के अंतर्गत आता था.