Cyclone Tauktae Live: केरल, कर्नाटक, गोवा में तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘ताउते’ गुजरात की तरफ बढ़ा, छह लोगों की मौत
चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ लगातार मजबूत होता जा रहा है. केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर चक्रवात 'ताउते' का खतरा मंडरा रहा है. तूफान की हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
LIVE
Background
Cyclone Tauktae Live Update: केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात 'ताउते' का खतरा मंडरा रहा है. चक्रवात तूफान गुजरात तट और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. इस वजह से मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में आज तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. चूंकि इससे उस क्षेत्र में बहुत भारी बारिश आएगी, मुंबई जैसे शहर ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे. 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.
वरिष्ठ निदेशक (मौसम) आईएमडी, मुंबई शुभानी भूटे ने कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी में रविवार दोपहर से बारिश की उम्मीद है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी.
प्रधानमंत्री ने एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लिया
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात से निपटने की राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. उनसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने चक्रवात से जिन स्थानों के प्रभावित होने की संभावना है वहां के अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, टीकाकरण, बिजली की कमी न हो, इसके उपाय और आवश्यक दवाओं के भंडारण के लिए विशेष तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया.
ये भी पढ़ें-
Cyclone Tauktae: चक्रवात तूफान 'ताउते' में तब्दील, NDRF की 100 टीमें तैनात, वायुसेना-नौसेना भी सतर्क
वेंटिलेटर्स पर abp न्यूज़ की खबर का असर- पीएम मोदी ने नाराजगी जताते हुए दिए ऑडिट के आदेश
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने लिया जायजा
चक्रवात ताउते के तेजी से गुजरात के तट की तरफ बढ़ने के बीच बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को देश के पश्चिमी तटीय इलाकों के सभी राज्यों में बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र के बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘चक्रवात तौकते को देखते हुये देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्र के सभी राज्यों में बंदरगाहों और मेरीटाइम बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की.’’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘उन्हें नुकसान को कम से कम रखने की संभावना के साथ लोगों की सुरक्षा के लिये हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिये. बंदरगाहों ने परिस्थिति का मुकाबला करने के लिये तैयार रहने का आश्वासन दिया.’
17 और 18 मई को गुजरात में कोविड टीकाकरण रहेगा निलंबित
मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि CycloneTauktae के मद्देनजर 17 मई और 18 मई को पूरे गुजरात में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण निलंबित रहेगा.
गुजरात के सीएम की अपील- घर से बाहर न निकलें
गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने नागरिकों से 17 मई और 18 मई के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि पूरे गुजरात राज्य में तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है.
गुजरात की तरफ बढ़ा चक्रवात ताउते
कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘ताउते’ उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ गया. चक्रवात के चलते तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश हुई और समुद्र में ऊंची लहरें उठीं. चक्रवात के कारण हुई घटनाओं की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घरों का नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. लोगों को घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई.
गुजरात में ज्यादा टीमों को तैनात किया: एनडीआरएफ
डीजी एनडीआरएफ एस.एन. प्रधान ने कहा चक्रवात तौकते का मुख्य प्रभाव गुजरात में रहेगा. हमने 100 से ज्यादा टीमों को 5-6 राज्यों में लगाया था. इन टीमों का आधा हिस्सा गुजरात में लगाया गया है क्योंकि चक्रवात तौकते का प्रभाव गुजरात में ज्यादा रहेगा.