पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में तूफान ताउते की वजह से एक जहाज समुंद्र के किनारे पर फंस गया है. चिंता की बात यह है कि इस जहाज से अब तेल का रिसाव हो रहा है, जिससे जनजीवन पर खतरा बढ़ गया है. इस जहाज में करीब 80 हजार लीटर डीजल है. ये जहाज ताउते तूफान की वजह से एक चट्टान से टकरा गया था.


ताउते की चपेट में आकर अब पत्थरों पर फंसा


बताया जा रहा है कि जहाज पालघर जिले के वडराई इलाके में फंसा हुआ है. ये जहाज अलीबाग से निकला था, लेकिन ताउते की चपेट में आने के बाद ये जहाज अब पत्थरों पर फंसा हुआ है. अलीबाग से पालघर जिले की दूरी करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर है.


तेल के रिसाव से जनजीवन हो सकता है प्रभावित


वडराई का ये समुंद्री इलाका काफी पत्थरीला है. इस जहाज के कई टुकड़े समुंद्र में बहते हुए भी नज़र आए हैं. जानकारी मिली है कि ये जहाज कई दिनों से फंसा हुआ है. अगर जहाज से ऐसे ही तेल का रिसाव होता रहा तो ये इलाके के जीव जंतुओं और समुंद्री जीवों को नुकसान पहुंचा सकता है.


तूफान में फंसे थे कई बड़े जहाज


गौरतलब है कि 600 से ज्यादा लोगों के साथ ओएनजीसी के कई जहाज चक्रवात ताउते के दौरान अपतटीय क्षेत्रों में फंस गए थे. जहाज़ों के फंसे होने और बाद की घटनाओं के कारण कई लोगों की जान भी चली गई थी.


यह भी पढ़ें-


मील का पत्थर: पीयूष गोयल बोले- कोरोना मरीजों के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों ने पहुंचाई 20 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन


Coronavirus: पिछले 45 दिनों में आज सबसे कम नए मामले सामने आए, जानिए कोरोना की ताजा स्थिति