Cyclone Tauktae Update: मुंबई में नौसेना का बचाव अभियान जारी, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश
Cyclone Tauktae: भारतीय नौसेना और तटरक्षक बलों ने ताउते के दस्तक देने से पहले मुंबई के निकट अरब सागर में फंसे दो बजरों में मौजूद 317 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन 390 और लोग अब भी अब भी फंसे हुए हैं.दूसरी ओर ताउते तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में पड़ा है. कई जगह बारिश हो रही है. अगले दो दिन में उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है.
![Cyclone Tauktae Update: मुंबई में नौसेना का बचाव अभियान जारी, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश Cyclone Tauktae Update: Navy, Coast Guard rescue over 300 people from two barges, rain in delhi-ncr Cyclone Tauktae Update: मुंबई में नौसेना का बचाव अभियान जारी, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/7e0cd1f9cb3202af87421f54250e913e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cyclone Tauktae: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आए ताउते तूफान के बाद कई जहाज समुंद्र में फंस गए हैं. इस जहाजों से लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए नौसेना का बचाव अभियान जारी है. भारतीय नौसेना और तटरक्षक बलों ने ताउते के दस्तक देने से पहले मुंबई के निकट अरब सागर में फंसे दो बजरों में मौजूद 317 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन 390 और लोग अब भी अब भी फंसे हुए हैं या लापता बताए जा रहे हैं.
नौसेना के अधिकारी ने कहा कि 707 कर्मियों को ले जा रहे तीन बजरे और एक ऑयल रिग सोमवार समुद्र में फंस गया था. इनमें 273 लोगों को ले जा रहा 'पी305' बजरा, 137 कर्मियों को ले जा रहा 'गल कंस्ट्रक्टर' और एसएस-3 बजरा शामिल है, जिसमें 196 कर्मी मौजूद थे. साथ ही 'सागर भूषण' ऑयल रिग भी समुद्र में फंस गया था, जिसमें 101 कर्मी मौजूद थे. अधिकारी ने कहा कि अब तक ‘गल कन्स्ट्रक्टर’ में मौजूद सभी 137 जबकि पी305 में मौजूद 273 में से 180 लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा, 'दमन के तटरक्षक वायु स्टेशन से संचालित दो चेतक हेलीकॉप्टरों ने ‘गल कन्स्ट्रक्टर’ में मौजूद कर्मियों के बचाया.
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश
दूसरी ओर ताउते तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में पड़ा है. कई जगह बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा कि ताउते चक्रवात के और कमजोर पड़ने के साथ अगले दो दिन में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. ताउते के उत्तर भारत की ओर बढ़ने पर दक्षिणी राजस्थान में बारिश हुई है.
ताउते के कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगी. दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.' विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिये बुधवार को 'ऑरेंज' चेतावनी जारी की है. साथ ही उसने बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव है और दोनों मौसमी गतिविधियों के चलते बारिश होने का अनुमान है. ताउते चक्रवात के सोमवार रात गुजरात के तट पर दस्तक देने के बाद राज्य में भारी बारिश हुई है. इससे पहले यह चक्रवात पूरे पश्चिमी तट को प्रभावित कर चुका था.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)