चेन्नई: चेन्नई समेत पूरे उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र के कुछ हिस्सों में वरदा तूफान ने तबाही मचाई है. अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है. आज तूफान कर्नाटक पहुंचेगा. हालांकि, तमिलनाडु सरकार ने वरदा तूफान से तीन लोगों की मौत पुष्टि की है.


राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.


मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने एक बयान में कहा, ‘‘चक्रवात वरदा से संबद्ध घटनाओं में तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई है.’’ मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘राज्य आपदा राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे.’’


उन्होंने बताया कि सेना और अन्य केंद्रीय बलों को भी मदद के लिए कहा गया है.


आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ कल दोपहर 110/120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चेन्नई से टकराया था. राहत के लिए एनडीआरएफ की कुल 15 टीमें भेजी गई हैं.


इस तूफान की वजह से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कुट्टूरपुरम में पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं. कल ही करीब 133 पेड़ टूट कर नीचे गिर गए.


अबतक 4,622 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.