चक्रवात वायु: पीएम मोदी की लोगों से अपील- सुरक्षित रहने के लिए सरकार की जानकारी को फॉलो करें
प्रधानमंत्री ने कहा, ''चक्रवात वायु से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और हित के लिए प्रार्थना करता हूं.'' आईएमडी ने बताया कि चक्रवात के कारण अरब सागर में लहरें उठ रही हैं और ये तटीय इलाकों की ओर बढ़ रही हैं.
नई दिल्ली: चक्रवात 'वायु' के गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ की ओर बढ़ने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोगों को सुरक्षित रहने के लिए स्थानीय एजेंसियों द्वारा मुहैया कराई जा रही जानकारी का अनुसरण करते रहने के लिए कहा है.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है, ''चक्रवात वायु से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और हित के लिए प्रार्थना करता हूं. सरकार और स्थानीय एजेंसी जानकारी मुहैया करा रही हैं, जिसका मैं प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुसरण करने का अनुरोध करता हूं.''
Praying for the safety and wellbeing of all those affected by Cyclone Vayu. The Government and local agencies are providing real-team information, which I urge those in affected areas to closely follow.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2019
आईएमडी ने बताया, ''चक्रवात वायु बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. इसके कारण गुरुवार सुबह में 145 से 170 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.'' आईएएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी तट पर रह रहे लोगों को एहतियातन वहां से निकालने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें गुजरात पहुंचने लगी है. आईएमडी ने बताया कि चक्रवात के कारण अरब सागर में लहरें उठ रही हैं और ये तटीय इलाकों की ओर बढ़ रही हैं.
दिल्ली: सीएम केजरीवाल से मिलीं शीला दीक्षित, बिजली और पानी संबंधी मुद्दे उठाए
यह भी देखें