नई दिल्ली: साइक्लोन यास को लेकर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत अंदमान निकोबार के एलजी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वी समुद्री तट इलाके में ऑक्सीजन के 24 प्लांट हैं राज्य सरकारें इस बात का ध्यान रखें कि तूफान के दौरान के बाद वहां आई किसी भी दिक्कत को तत्काल दूर किया जाए. बिजली पानी जल्द से जल्द चालू कराया जाए जिससे कोविड-19 के मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आने वाले संभावित साइक्लोन को लेकर आज अहम बैठक बुलाई थी इस बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने हालात की समीक्षा करने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली तैयारियों की बाबत भी समीक्षा की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, नवीन पटनायक और अंडमान निकोबार के एलजी बैठक में मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा की राज्य सरकारों को इस बाबत कोई भी मदद चाहिए हो तो वह तत्काल केंद्र सरकार को अवगत कराएं .
केंद्रीय गृह मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि ईस्टर्न कोस्टल पर ऑक्सीजन के 24 प्लांट काम कर रहे हैं राज्य सरकारें उनकी सुरक्षा के साथ-साथ इस बात की भी जिम्मेदारी तय करें कि तूफान के बाद वहां किसी तरह की कोई दिक्कत ना आने पाए. साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्रियों से कहा कि तूफान गुजरने के बाद जिन इलाकों में बिजली पानी की समस्या उत्पन्न हो गई हो वहां उन्हें जल्द से जल्द बहाल कराया जाए जिससे कोविड-19 के मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहां कि राज्य सरकारें अपने अपने यहां पर्याप्त वैक्सीन और ऑक्सीजन का भी इंतजाम करके रखें जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत खड़ी ना होने पाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे मौसम विभाग की भविष्यवाणियां ज्यादातर सही साबित हो रही हैं ऐसे में उनसे बेहतर तालमेल बनाकर आने वाले संभावित खतरों से निपटा जा सकता है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में तूफान की संभावना है राज्य सरकारें इस बात को सुनिश्चित करें की समुद्र तट के आसपास रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाए जिससे किसी तरह की कोई जान की हानि ना होने पाए और इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि जिन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर कैंपो में पहुंचाया जा रहा है वहां उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए.
केंद्रीय गृह मंत्री ने बैठक में कहा कि राज्य सरकारों को जो सलाह दी गई है यदि उन्हें इसमें किसी भी तरह की कोई अड़चन महसूस होती है या किसी भी तरह की कोई सहायता चाहिए अभी तत्काल केंद्र सरकार को बताएं. जिससे उन्हें वह सुविधा चाहे वह वायु सेना की हो एनडीआरएफ की हो या फिर किसी भी तरह के सामान की हो मुहैया कराई जा सके.
आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, लाइसेंस नहीं होने पर भी लगेगा टीका, जानिए क्या है नियम