नई दिल्ली/कोलकाता: प्रधानमंत्री मोदी आज चक्रवाती तूफान 'यास' से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे. लेकिन पीएम मोदी के बंगाल दौरे से पहले विवाद हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अगर पीएम मोदी के साथ बैठक में नंदीग्राम से बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी होंगे तो सीएम ममता बैठक में शामिल नहीं होंगी.


राजनीतिक उद्देश्य से शुभेंदु अधिकारी को बुलाना गलत- टीएमसी


पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक में शुभेंदु अधिकारी के शामिल होने पर विवाद के बाद टीएमसी सूत्रों ने कहा है कि राजनीतिक उद्देश्य से शुभेंदु अधिकारी को बुलाना गलत है. शुभेंदु अधिकारी राज्य में विपक्ष के नेता है. पीएम मोदी के साथ बैठक में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे.



बंगाल के कलाईकुंड़ा में समीक्षा बैठक करेंगे मोदी


बता दें कि प्रधानमंत्री सबसे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह एक समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा के बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. दिल्ली लौटने से पहले पीएम पश्चिम बंगाल के कलाईकुंड़ा में एक समीक्षा बैठक करेंगे.


चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद भारी बारिश हुई. चक्रवात के दौरान 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, खेतों में पानी भर गया. चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि इसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. चक्रवात के कारण ओडिशा में तीन लोगों और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें-


चक्रवात 'यास' से बर्बादी: जानिए- कहां क्या-क्या नुकसान हुआ, कितनी जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हो गईं


राजस्थान में 'अंतिम संस्कार' के 10 दिन बाद जीवित लौटा व्यक्ति, वजह जानकर सभी रह गए हैरान