Cyrus Mistry Death in Car Accident: कार एक्सिडेंट में जान गंवाने वाले टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के शव का पोस्टमॉर्टम मुंबई के जेजे अस्पताल में हो सकता है. पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इस बीच बड़ी खबर ये है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
रविवार देर रात फडणवीस ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि वह पालघर में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में मिस्त्री के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं. उन्होंने डीजीपी से बात की है और उन्हें विस्तृत जांच का आदेश दिया है. मिस्त्री के परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
रविवार दोपहर पालघर में हुआ हादसा
54 साल के साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे और उनकी कार दोपहर करीब 3:15 बजे मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. कार में 4 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. कार को महिला चला रही थी, फिलहाल वह जख्मी है और अस्पताल में भर्ती है. हादसे में मिस्त्री के अलावा जहांगीर दिनशा पंडोल नाम के शख्स की भी मौत हुई है. घायलों में अनायता पंडोले (महिला ड्राइवर) और दरीयस पांडोले हैं. इनका गुजरात के वापी स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पीएम से लेकर तमाम हस्तियों ने जताया दुख
साइरस मिस्त्री की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है.” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, “यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे उद्योग जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
ये भी पढ़ें