Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री के परिवार में अब कौन-कौन, जानिए कैसी थी उनकी लाइफस्टाइल?
Cyrus Mistry: साइरस मिस्त्री के अलावा उनके परिवार में अब उनकी मां पेरिन डुबास, दो बहनें लैला मिस्त्री और अलु मिस्त्री रह गईं हैं. उनकी माता का नाम पैट्सी पेरिन दुबासा है.
Cyrus Mistry Profile: टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का एक सड़क हादसे में निधन हो गया. साइरस की कार का एक्सीडेंट (Accident) मुंबई के पालघर में हुआ. उनका जन्म 4 जुलाई 1968 को एक भारतीय मूल के आयरिश कारोबारी परिवार (Irish Business Family) में हुआ था. वह साल 2012 से 2016 तक टाटा ग्रुप के अध्यक्ष थे. साइरस मिस्त्री ग्रुप के छठे अध्यक्ष थे. वह नौरोजी सकलतवाला के बाद केवल दूसरे शख्स थे जिनका सरनेम टाटा नहीं था. जिन्होंने टाटा ग्रुप का चेयरमैन पद संभाला. चलिए जानते हैं कि साइरस मिस्त्री के परिवार में कौन-कौन हैं और उनकी क्या लाइफस्टाइल (lifestyle) थी.
पलोनजी परिवार एक सदी से भी अधिक समय से व्यवसाय में सक्रिय है और 1930 के दशक में मिस्त्री के दादा शापूरजी मिस्त्री ने पहली बार टाटा संस में हिस्सेदारी हासिल की थी. टाटा संस में उनकी कंपनी साइरस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से उनकी 18.4% हिस्सेदारी थी. साल 2018 में सारइस मिस्त्री की कुल संपत्ति करीब 10 बिलियन डॉलर थी.
जानिए साइरस के परिवार में कौन-कौन हैं
इस साल की शुरूआत में ही उनके पिता पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया था. साइरस के अलावा उनके परिवार में अब उनकी मां पेरिन डुबास, उनकी दो बहनें लैला मिस्त्री और अलु मिस्त्री रह गईं हैं. उनकी माता का नाम पैट्सी पेरिन दुबासा है, जो आयरलैंड की रहने वाली हैं. मिस्त्री का एक बड़ा भाई शापूर मिस्त्री है, जो एक आयरिश नागरिक है. साइरस मिस्त्री की बहन लैला की शादी लंदन स्थित पोर्टफोलियो फंड मैनेजर रुस्तम जहांगीर से हुई है. अलु की शादी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा से हुई है.
"मेरी पत्नी मुझसे असहमत होने से नहीं हिचकिचाती"
साइरस मिस्त्री ने 2 जनवरी 1992 में शादी की थी. इनकी की वाइफ का नाम रोहिका चागला है. इनके दो बेटे हैं, जिनका नाम फिरोज मिस्त्री और ज़हान मिस्त्री है. साल 2017 में उन्होंने अपनी शादी की 25वीं सालगिराह 2 जनवरी को बड़े ही शानदार तरीके से मनाई थी. पति-पत्नी के बीच कभी कोई मतभेद सामने नहीं आए. क्योंकि इनकी रिलेशनशिप इतनी अच्छी थी. अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री ने कहा था, "रोहिका मुझसे असहमत होने या मुझे यह बताने में संकोच नहीं करती कि मैं कब कुछ गलत कर रहा हूं." बता दें कि इस साल 2 जनवरी 2022 को साइरस मिस्त्री के वैवाहिक जीवन को 30 साल पूरे हुए थे.
पत्नी को मानते थे सबसे अच्छा दोस्त
दरअसल, टाटा ग्रुप की वेबसाइट पर प्रकाशित इंटरव्यू में चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने अपने परिवार के साथ बिताए समय के बारे में खुलासा किया था. मिस्त्री अपनी पत्नी को अपना सबसे अच्छा दोस्त के साथ-साथ अपना क्लेमेंटाइन मिरर भी मानते थे. वह डॉग प्रेमी थे. साइरस मिस्त्री ने कहा था कि मेरे पास भी दो डॉग हैं जो मुझे बिना शर्त प्यार देते हैं. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं संजोता हूं और जब मैं घर वापस जाता हूं तो वह इनका इंतजार करते हैं.
साइरस मिस्त्री की पढ़ाई और लाइफस्टाइल
अपने परिवार के अलावा मिस्त्री (Cyrus Mistry lifestyle) कभी-कभार गोल्फ खेलना पसंद करते थे. वह वीकेंड में गोल्फ खेलते थे, लेकिन उन्होंने साल 2016 में कहा था कि पिछले 5 सालों में गोल्फ कोर्स पर कदम नहीं रखा है. साइरस मिस्त्री ने इंपीरियल कॉलेज लंदन में एजुकेशन हासिल की थी. उनको 1990 में लंदन विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग से सम्मानित किया गया था. उन्होंने बाद में लंदन बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की थी और 1996 में उन्हें लंदन विश्वविद्यालय से प्रबंधन में अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी मास्टर्स से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ेंः