Anahita Pandole: स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनहिता पंडोले (Anahita Pandole) को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अनाहिता उस मर्सिडीज बेंज कार को चला रही थीं, जिसके कारण हादसे में उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) और उनके बहनोई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. हादसे में अनाहिता पंडोले भी घायल हो गई थी.
अनाहिता को सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अस्पताल से 108 दिनों के बाद छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कई सर्जरी, मेडिकल मैनेजमेंट, रिहैबिलिटेशन और कई हफ्ते की देखभाल के बाद डॉ.अनाहिता आखिरकार ठीक होने की राह पर हैं.
चार सितंबर को हुआ था एक्सीडेंट
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री (54) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की इस साल चार सितंबर को पालघर जिले में सूर्या नदी के पुल पर मर्सिडीज बेंज कार के रेलिंग से टकराने के बाद मौत हो गई थी. कार को डॉक्टर अनाहिता पंडोले चला रहीं थी. घटना में अनाहिता और उनके पति डेरियस गंभीर रूप से घायल हो गए थे और वे सभी अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि उस कार से पहले भी कई बार ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया जा चुका था. पालघर पुलिस ने नवंबर में डॉक्टर अनाहिता के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अनाहिता के खिलाफ कासा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए, 279, 337 और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
अनाहिता पंडोले के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसके कारण हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने पता लगाया था कि पंडोले पर 2020 के बाद से कई मौकों पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए चालान काटे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Kanhaiya Lal Case: NIA ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट