Cyrus Mistry Death Update: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry Death) की रविवार को सड़क हादसे में मौत के बाद कार की स्पीड और सेफ्टी फीचर्स को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच खबर है कि मर्सिडीज कार का डेटा (Mercedes Data) जर्मनी भेजा जाएगा. जर्मनी में स्थित मर्सिडीज कंपनी कार (Mercedes Car) के डेटा को डिकोड करेगी. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का पूरा डेटा कलेक्ट कर लिया गया है.


टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री अपनी मर्सिडीज गाड़ी में अहमदाबाद से मुबंई (Mumbai) जा रहे थे. इसी दौरान कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी.  


जर्मनी भेजा जाएगा मर्सिडीज का डेटा


मर्सिडीज के तीन अधिकारियों ने दुर्घनाग्रस्त गाड़ी का पूरा डेटा कलेक्ट कर लिया है. अब इस डेटा को डिकोड करना होगा ताकि गाड़ी की पूरी जानकारी मिल सके. हादसे के वक्त गाड़ी की स्पीड कितनी थी, ये जानकारी डेटा डिकोड होने पर मिल जाएगी. मर्सिडीज के अधिकारियों ने कहा है कि अगले 2-3 दिन में गाड़ी का पूरा डेटा जर्मनी भेज दिया जाएगा. 
जर्मनी में स्थित मर्सिडीज के प्लांट में इस डेटा को डिकोड करने की तकनीक मौजूद है.


4 दिसंबर को सड़क हादसे में हुई थी मौत


टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति साइरस मिस्त्री का निधन (Cyrus Mistry Death) 4 सितंबर यानी रविवार को एक सड़क हादसे (Road Accident) में हो गया था. साइरस जिस कार में सवार थे उसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जाती है. वो लग्जरी कार में सवार होकर अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. बताया जा रहा है कि मर्सिडीज की जीएलसी 220 D सीरीज की ये लग्जरी कार कई तरह की सेफ्टी फीचर्स से लैस थी. इस कार में 7 एयरबैग भी लगे थे, लेकिन हादसे में उनकी जान नहीं बच सकी.


ये भी पढ़ें:


Anand Mahindra Appeal: साइरस मिस्त्री के हादसे पर आनंद महिंद्रा की अपील, कार में सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें


Cyrus Mistry: इतनी सुरक्षित कार में बैठे होने के बावजूद कैसे हो गई साइरस मिस्त्री की मौत, कहीं आप भी तो नहीं करते यही गलती