Cyrus Mistry की मौत के बाद सड़क दुर्घटना पर बोले नितिन गडकरी- 'कारों में पीछे बैठने वाले सोचते हैं सीट बेल्ट की जरूरत नहीं'
Cyrus Mistry की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. केंद्रीय परिवन मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कारों में लोग पिछली सीट पर बेल्ट नहीं लगाते हैं.
Road Accident: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को IAA के वैश्विक शिखर सम्मेलन ‘नेशनस एज ब्रांड’ (Nations as Brand) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) को लेकर भी बात की. गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए आम आदमी की मानसिकता को बदलने की जरूरत है. मंत्री ने कहा, "लोग सोचते हैं कि पीछे बैठने वालों को बेल्ट की जरूरत नहीं है. यह समस्या है. मैं किसी भी दुर्घटना पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन आगे और पीछे बैठने वालों दोनों को सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है."
नितिन गडकरी ने आगे कहा, "आम लोगों की कारों को भूल जाओ, मैंने 4 मुख्यमंत्रियों की कारों में यात्रा की थी - मुझसे नाम मत पूछो. मैं आगे की सीट पर था. मैंने देखा कि वहां एक क्लिप जरूर थी ताकि यह कोई आवाज़ न करे लेकिन कोई बेल्ट वहां नहीं थी. मैंने ड्राइवरों से पूछा कि बेल्ट कहां हैं और यह सुनिश्चित किया कि कार शुरू होने से पहले मैं सीट बेल्ट पहनूं. मंत्री ने कहा, अब मैंने ऐसी क्लिप के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए मंत्रालय बॉलीवुड सितारों, क्रिकेटरों और मीडिया की मदद ले रहा है."
साइरस मिस्त्री की मौत के बाद की ये टिप्पणी
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ये टिप्पणी टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को एक कार दुर्घटना में हुई मौत के बाद की है. पुलिस जांच में पता चला कि साइरस मिस्त्री कार की पिछली सीट पर थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी. मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सूर्या नदी पर बने पुल पर रोड डिवाइडर से टकराने से पहले कार ओवरस्पीड थी.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "साइरस मिस्त्री की दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और देश के लिए एक बड़ा झटका है. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. हमारी समस्या यह है कि हमारे देश में हर साल 5 लाख दुर्घटनाएं और 1 लाख 50 हजार मौतें होती हैं. और इनमें से 65% मौतें 18 से 34 वर्ष की आयु के लोगों की होती हैं."
अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग बहुत खतरनाक है- गडकरी
ट्रैफिक डेंसिटी को कम करने के लिए अपना नया विजन पेश करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, "अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग बहुत खतरनाक है. मैंने मुंबई में मंत्री रहते हुए काम पूरा किया. अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर ही सायरस मिस्त्री की कार का घातक एक्सीडेंट हुआ."
गडकरी ने आगे कहा कि मेरे मंत्रालय में यह एकमात्र नकारात्मक बिंदु है जहां हम बहुत अधिक सफलता की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन अच्छी स्थिति में नहीं हैं. हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सड़क नेटवर्क हैं. केवल 2% राष्ट्रीय राजमार्ग हैं ... सभी मेट्रो शहरों को रिंग रोड की जरूरत है. जनसंख्या और कारों की संख्या दोनों बढ़ रही है जो हमारे हाथ में नहीं है.
सभी कारों में छह एयरबैग किए जाएंगे अनिवार्य
गडकरी ने कहा कि मंत्रालय सभी कारों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा, "वही निर्माता जब उन्हें कारों का निर्यात करना होता हैं तो 6 एयरबैग लगाते हैं. फिर आप भारतीय कारों में केवल 4 एयरबैग क्यों डालते हैं? क्या हमारे जीवन का कोई मूल्य नहीं है? एक एयरबैग की कीमत केवल 900 रुपये है और जब संख्या बढ़ती है, तो लागत नीचे ही आएगी.”
ये भी पढ़ें
Karnataka Heavy Rain: कर्नाटक में बारिश का कहर ! ट्रैक्टर से ऑफिस जाने को मजबूर IT कर्मचारी