D614G: मलेशिया में मिला कोरोना का 10 गुना खतरनाक रूप, क्या भारत में तबाही फैला रहा है यही वायरस?
अगस्त का महीना भारत के लिए सबसे ज्यादा भारी रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अगस्त में भारत, अमेरिका और ब्राजील से भी आगे निकल गया.
नई दिल्ली: 8 महीने पहले चीन के वुहान से निकले वायरस ने दुनिया के 2 करोड़ लोगों को शिकार बना लिया था. भारत में अब तक पचास हजार से ज्यादा मौत कोरोना से हुई हैं. वैक्सीन की कामयाबी के बाद अब लग रहा था कि दुनिया ने कोरोना पर काबू पा लिया, तो मलेशिया से डराने वाली खबर आई है.
- मलेशिया में कोरोना का 10 गुना खतरनाक रूप मिला - भारत से आए एक रेस्टोरेंट मालिक से फैला ये कोरोना - फिलीपींस से आए समूह में भी ये खतरनाक कोरोना - इस कोरोना का नाम है D614G
सवाल ये है कि क्या यही D614G भारत में तबाही फैला रहा है और यही वायरस जानलेवा हो रहा है. अगस्त का महीना भारत के लिए सबसे ज्यादा भारी रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अगस्त में भारत, अमेरिका और ब्राजील से भी आगे निकल गया.
हर दिन नए केस का औसत 59,341 पर पहुंचा
इस दौरान जहां ब्राजील में कोरोना के 6,73,899 नए मामले आए, अमेरिका में 8,58,210 नए मामले आए, वहीं भारत में सिर्फ अगस्त महीने में कोरोना के 10,08,793 नए केस सामने आ चुके हैं. सवाल है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक ये तेजी आने की वजह क्या है?
मई में भारत में हर दिन औसतन 4,791 नए मामले सामने आ रहे थे. जून में ये संख्या 12,823 हो गयी, जुलाई में 34,582 और अब अगस्त में हर दिन नए केस का औसत 59,341 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-