नई दिल्ली: शनि धाम का संस्थापक और अपनी ही शिष्या के रेप का आरोपी मदन राजस्थानी उर्फ दाती महाराज को आज सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था. लेकिन वह नहीं आया. दाती महाराज ने पुलिस से पेश होने के लिए परसों तक का वक्त मांगा, पुलिस ने भी इजाजत दे दी है. दाती महाराज फिलहाल फरार है.  क्राइम ब्रांच के पास सवालों की लंबी फेहरिस्त है जो दाती महाराज के पेश होने पर पूछे जाएंगे.

पीड़िता और पिता को लेकर पाली आश्रम पहुंची थी क्राइम ब्रांच

आज अगर दाती महाराज पेश नहीं होता है तो क्राइम ब्रांच अपना अगला प्लान ऑफ एक्शन तय करेगी. शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम पीड़िता और उसके पिता के साथ पाली स्थित आश्रम में पहुंची थी. तीन घंटे की तलाशी के बाद पुलिस की टीम दिल्ली वापस रवाना हो गई थी.

इसी तलाशी के दौरान पीड़िता ने उस जगह को भी दिखाया, जहां कथित तौर पर उसके साथ वारदात हुई थी. पुलिस ने आश्रम से कुछ सामान भी बरामद किया था, इसके अलावा आश्रम के अंदर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की थी.

कथित ऑडियो क्लिप से दाती ने की शांति बनाए रखने की अपील

वहीं, दाती महाराज की आवाज वाली एक कथित ऑडियो क्लिप से दाती शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. इस ऑडियो क्लिप में  कानून का सम्मान करने की बात करते-करते दाती एससी-एसटी शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है.

ऑडियो में वह कोई धरना प्रदर्शन न करने, न्याय व्यवस्था में भरोसा, दूध का दूध और पानी का पानी होने और एससी/एसटी की बात कर रहा है. लेकिन सवाल ये है कि जब पाली में इस तरह का कोई माहौल ही नहीं तो वो ऐसा क्यों बोल रहा है? क्या दाती महाराज अपने भक्तों की भावनाओं को उकसा कर उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहा है?

दाती महाराज पर लगा चढ़ावे का तेल बेचने का आरोप

दाती महाराज पर चढ़ावे का तेल भी बेचने का आरोप लग रहा है. इसके पाली के खेतवास के शनि धाम में एक ऐसे टैंक के बारे में पता चला है, जहां सारा तेल इकठ्ठा किया जाता था. दरअसल शनि शिला पर भक्त सरसों का तेल चढाते थे, लेकिन तेल कहीं बाहर गिरता नजर नहीं आता. पड़ताल में पता चला कि शनि शिला के बगल में ही टैंक है. पुराने भक्तों ने आरोप लगाया है कि ये तेल बाजार में बेच दिया जाता था.

क्या है मामला?

दाती महाराज दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में बने मशहूर शनिधाम मंदिर का संस्थापक है. 25 साल की लड़की ने दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाया है. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले दाती महाराज ने उसके साथ मंदिर के अंदर ही रेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिस लड़की ने आरोप लगाया है वो माता-पिता की मौत के बाद सात साल की उम्र से दाती महाराज के पास रह रही थी.